सौर पैनल लगवाने के नाम बनवाया पॉवर ऑफ अटॉर्नी…बेच दिया किसान की 6 एकड़ भूमि… 

उदयपुर. किसान की 6 एकड़ भूमि को छल कपट करके सौर पैनल लगवाने के नाम पर पॉवर ऑफ अटॉर्नी बनवाकर बेचने का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत पीड़ित ने उदयपुर थाने में किया है. पुलिस को दिए शिकायत में ग्राम मानपुर निवासी बोधराय मझवार ने बताया कि उसके नाम पर ग्राम मानपुर एवं ग्राम सायर में भूमि स्थित है। आज से लगभग एक वर्ष पूर्व उसी के गांव का रहने वाला विजय आ. देवपति और ग्राम सायर का सतीश उसके घर आये और मेरे जमीन में सौर पैनल लगवाना है कहकर जमीन का दस्तावेज मांग लिया, उसके बाद ये दोनों उसे मोटर सायकल में बैठाकर अम्बिकापुर कोट में ले गये तथ कई कागज में दस्तखत (अंगूठा निशानी) लगवाये, फिर वहां से वापस आते समय लखनपुर के होटल में रुक कर मछली के साथ शराब भी पिलाये और घर तक छोड़ कर बताया गया कि तुम्हारे नाम पर सौर पैनल लगाने का आवेदन कर दिये हैं, सौर पैनल तुम्हारे जमीन में लगवा देंगे लेकिन आज तक नही लगा। हाल में जब पैसे की जरूरत हुई तो बैंक पहुचा वहाँ जमीन के कागजात की मांग की गई तब उसे पता लगा की उसके सायर स्थित खाते की भूमि में से 6 (छः) एकड़ भूमि जिसका ख.नं. और रकबा निम्नानुसार है 87(0.0040), 380 (0.1780), 496 (0.3680), 373(0.5590), 452(0.0810), 374(0.5590), 486/28 (0.0530), 175(0.0120), 451 (0.4940) को दोमनिक टोप्पो आ. भुटकुल टोप्पो निवासी गंगापुर खुर्द, थाना- गांधीनगर, तह. – अम्बिकापुर, जिला सरगुजा को अमर साय आ. अज्ञात, जाति मझवार, पेशा खेती, निवासी ग्राम – पेण्डरखी के द्वारा आम मुख्तार बनकर विक्रय कर दिया गया है। पतासाजी करने पर मालूम हुआ कि न्यायालय तहसीलदार उदयपुर के द्वारा उपरोक्त प्रकरण में नामांतरण हेतु ईश्तहार जारी किया गया है, जिसमें दिनांक 28.06. 2023 को उपरोक्त भूमि के नामांतरण हेतु कार्यवाही होने के संबंध में तथा आपत्ति प्रस्तुत किये जाने बाबत् लेख किया गया है। जिसकी जानकारी उसे नहीं हुआ। जब इस फर्जीवाड़ा पर विजय से पूछा और जमीन के कागजात मांगे तो उसने गली गलौज करते हुए जान से मारकर फिकवाने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने बताया कि विजय , सतीश, अमर साय  ग्राम – पेण्डरखी, दोमनिक टोप्पो आ. भुटकुल टोप्पो निवासी गंगापुर खुर्द, थाना- गांधीनगर, तह. – अम्बिकापुर सभी आपस में मिलजुल कर एकराय होकर छल पूर्वक षड्यंत्र कर उसे अनपढ़ तथा कमजोर होने का लाभ उठाकर उसके स्वत्व एवं अधिपत्य की ग्राम सायर की भूमि को छल कपट से आम मुख्तियारनामा निष्पादित कराकर विक्रय कर दिया हैं। इस तरह के कृत्य से वह डर गया है बिना किसी को साथ लिये घर से निकलने की स्थिति में नहीं है। ये चारों लोग काफी सम्पन्न तथा ऊंची पहुंच वाले व्यक्ति हैं जो उसके साथ कुछ भी गंभीर वारदात कर सकते है। पीड़ित ने पूरे मामले की जांच कर उसकी भूमि वापस दिलाने और छल कपट करने वाले पर अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें दण्डित कराये जाने की गुहार लगाई है।