राजनांदगांव. ग्राम अरुरदा (घुमका) में एक दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन 27 सितम्बर को है शाम 5 बजे से शुभारंभ होने वाले कबडडी प्रतियोगिता में विभिन्न जिले के 20 से 30 टीम की भाग लेने की संभावना है प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बडी जोश खरोश के साथ आयोजक किया जा रहा है, युवा गणेश उत्सव समिति के शुभम यदु, आशीष,पुकेश,यतेन्द्र वर्मा, मिनेश दुबे,रघुनन्दन वर्मा, संतोक वर्मा,राजेन्द्र ठाकुर,प्रेमलाल यदु,दिलेश्वर वर्मा,रविन्द्र वर्मा, गाँव की सरपंच श्रीमती सोना बाई सहित अन्य सहयोगी के द्वारा प्रतियोगिता की आयोजन की सभी तैयारिया पुर्ण कर लिया गया है, उरुरदा के खेल में मैदान मे होने वाले कबडडी प्रतियोगिता मैच के लिये आस पास के ग्रामीण बडी उत्सुकता के साथ मैच का इंतजार कर रहे है. तो वही इस प्रतियोगिता का मुख्य उददेश लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है युवाओ के लिये फिट रहना,योगा,व्यायाम,दौडना,खेलकूद करते रहना है. कबडडी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को श्रीमती टेमेंश्वरी यदु के द्वारा 3001 रुपये का तो वही द्वितीय पुरस्कार सफल कृषक पवन वर्मा की ओर से 2001 रुपये की,तृतीय पुरस्कार श्रीमती विनीता अरुण वर्मा सरपंच हदुवा की ओर से 1501 रुपये का, चतुर्थ पुरस्कार 1001 रुपये का करण वर्मा ओर से दिया जायेगा. इसके अलावा बेस्ट रेडर,बेस्ट कैचर,बेस्ट आलराउडंर का पुरस्कार भी आयोजन समिति देगी. आयोजको ने बताया कि आसपास के 30 से अधिक टीमे हिस्सा ले रही है तो वही शुभम यदु ने बताया कि कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन लोगो के बेहतर स्वास्थ के साथ आपस में मित्रता व जोडने का काम करता है साथ ही गांव में खुशी का माहौल बनाये रखता है. गौरतलब है कि कबडडी प्रतियोगिता भले ही शहरी क्षेत्र में नदारद हो गया है लेकिन आज भी ग्रामीण अंचलो में युवाओं के द्वारा कबडडी खेल का आयोजन बडे धुमधाम से किया जाता है तो वही खिलाडियो का मामना है कबडडी खेल एकमात्र ऐसा खेल है जो स्वस्थ जीवन जीने को प्रेरित करता है.