उदयपुर. 11 हाथियों के दल को उदयपुर वन परिक्षेत्र में विचरण करते हुए NH पर पहुचा. इस दौरान कई घंटो तक मार्ग अवरुद्ध रहा. हाथियों को भगाने में वन अमला लगा हुआ है. दरअसल उदयपुर वन परिक्षेत्र में विचरण करते 11 हाथियों का दल को एक माह हो गया है। हाथियों ने शुक्रवार को शाम ढलने से पहले ही चार बजे करीब पतरापारा जंगल को पार कर अलकापुरी होते हुए जजगी जंगल पहुंचे इस दौरान बस्ती जाने से पहले हाथियों ने जजगी केदमा मार्ग पर तीन से चार बार मुख्य सड़क पर आ गए । हाथियों के सड़क पर दिन में ही निकलने की सूचना पर लोग देखने दौड़ पड़े। वन अमला की चेतावनी को दरकिनार कर अपनी जान को जोखिम में डाल हाथियों के बिलकुल नजदीक जाकर फोटो और वीडियो बनाने लगे। गजराज वाहन के माध्यम से तथा मैदानी वन अमला द्वारा लोगों को काफी मशक्कत के बाद हाथियों से दूर भेजा जा सका। हाथियों का दल जजगी कक्ष क्रमांक 2027 में धान की फसलों को नुकसान किये है। वन अमला की टीम रेंजर गजेंद्र दोहरे के मार्गदर्शन में डिप्टी रेंजर रमेश सिंह, वन पाल चंद्रभान सिंह, परमेश्वर सिंह, वन रक्षक संतोष, राजेश, आरमों, धनेश्वर, प्रवीण शर्मा, रेलुस खेस सुरक्षा श्रमिक कृष्णा सक्रिय है ।
शाम होते NH 130 पर पहुचे हाथी…
शाम होते हाथियों का दल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 पर आ गया है जजगा मंदिर के समीप 11 हाथियों का दल आ धमाका इस दौरान आधा घंटा तक राजमार्ग पर आवाजाही बंद थी. हाथियों के राजमार्ग से जाते ही फिर से आवागमन बहाल हो सका ।