मतदान की प्रतिशत की जानकारी के लिए प्रशिक्षण…

सूरजपुर.    विधानसभा निर्वाचन 2023 को सफलतापूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराये जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर पी.सी. सोनी प्राचार्य द्वारा दो-दो घंटे के मतदान की प्रगति एवं प्रतिशत की जानकारी एकत्रित करने वाले स्टाफ का प्रशिक्षण मंगलवार को जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। मास्टर ट्रेनर द्वारा यह बताया गया कि मतदान दिवस के दिन दो-दो घंटे के अंतराल में मतदान की प्रतिशत की जानकारी प्रत्येक मतदान केंद्र से एकत्रित की जानी है और यह जानकारी समय-समय पर राज्य निर्वाचन कार्यालय को भेजी जानी है। प्रशिक्षण में प्रभारी अधिकारी श्रीमती शिवानी जायसवाल डिप्टी कलेक्टर, सुश्री प्रियंका रानी गुप्ता डिप्टी कलेक्टर, सुश्री चारु चित्रा साथ जिला रोजगार अधिकारी प्रीतपाल सिंह जिला सांख्यिकी अधिकारी उपस्थित रहे।