प्रत्याशियों का फैसला ईव्हीएम में और ईव्हीएम मशीन स्ट्रांग रूम में सील…सीसीटीवी और सुरक्षा जवानों ने रखी निगरानी…

सूरजपुर.   विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए जिले के तीनों विधानसभा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रंजीत कुमार जे (आईएएस), कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल, रिटर्निंग अधिकारी, प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रेमनगर(04), भटगांव(05) व प्रतापपुर(06) विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में मतदान के लिए उपयोग में लाई गई ईव्हीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में सीलिंग कर दिया गया है। इस पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफ़ी भी कराई गई। सुरक्षा जवानो द्वारा स्ट्रांग रूम की निगरानी 24/7 रखी जायेगी। स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए  सीसीटीवी स्थापित किये गये है।

जिले में कुल 82.05 प्रतिशत रहा मतदान

17 नवंबर को हुए मतदान में तीनों विधानसभा प्रेमनगर (04), भटगांव (05), प्रतापपुर (06) के मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दिया। कई मतदान केेंद्र में संध्या 05ः00 बजे के बाद भी मतदान जारी रहा। करोटी मतदान केंद्र में लगभग रात्रि 09ः00 बजे तक जारी रहा। प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार तीनों विधानसभा में कुल 5,78,722 (82.05 प्रतिशत) मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। जिसमें पुरुष 2,91,135 महिला 2,87,586 मतदाताओं ने मतदान किया है। विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर (04) में 80.84 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 96789  पुरुष मतदाता एवं 94855 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र भटगांव (05) में 81.87 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें कुल 98066 पुरुष मतदाता एवं 95739 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक प्रतापपुर (06) में 83.45 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 96280 पुरुष मतदाता एवं 96992 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। जिसका परिणाम  03 दिसम्बर दिन रविवार को आयेगा।