शराब के साथ महुआ लहान बरामद….आबकारी विभाग की कार्रवाई…

सूरजपुर.  ग्राम करंजी के भारत माता हिन्द वाहिनी महिला समूह के सदस्यों की उपस्थिति में नीरा जायसवाल के रिहायशी मकान से 3 लीटर महुआ शराब, लखन लाल रजवार के रिहायशी मकान से 3 लीटर महुआ शराब बरामद कर 2 प्रकरण 34(1)(क) एवं जायसवाल बाड़ी के पीछे ग्राम करंजी में 300 किग्रा. महुआ लहान बरामद कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 34(1)(च) के कुल 3 प्रकरण कायम किया गया है।उपरोक्त कार्यवाही में ग्राम करंजी के भारत माता हिन्द वाहिनी के महिला सदस्यों की उपस्थिति रही है। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा, आबकारी मुख्य आरक्षक भरत सिंह, पारस नाथ गुप्ता, आबकारी आरक्षक कृष्णा कुशवाहा, दिनेश दुबे, महिला नगर सैनिक बिंदु, कार्यालय स्टाफ होल साय रजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।