दिव्यांगजनों का मूल्यांकन शिविर साधुराम सेवाकुंज में होगा आयोजित…

सौरव द्विवेदी

सूरजपुर. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भारत सरकार का मिनिरत्न उपक्रम की सामाजिक निगमित दायित्व ( सी.एस.आर. ) योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ( एलिम्को ), जबलपुर द्वारा सूरजपुर जिले के दिव्यांगजनों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल एवं सुगम्य केन प्रदाय करने हेतु 07 फरवरी को मंगल भवन सूरजपुर में मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया है, किन्तु अपरिहार्य कारणों से मंगल भवन सूरजपुर के स्थान पर साधूराम सेवा कुंज सूरजपुर में किया जाना है। मोटराइज्ड ट्राई साइकिल हेतु न्यूनतम 18 वर्ष के 80 प्रतिशत से अधिक अस्थिबाधित दिव्यांगों एवं सुगम्य केन हेतु नेत्रहीन दिव्यांगता 100 प्रतिशत के दिव्यांगजन आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं फोटो ( दो – दो प्रतियों ) के साथ उपस्थित होना है ।