कवि सम्मेलन में लोग हुए मंत्र मुग्ध… साहित्यकार में शैतान सवार होता है तो पत्रकार हो जाता है – साहित्यकार रामेश्वर वैष्णव…

0 अ.भा.पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रदेश स्तरीय  पत्रकार कार्यशाला एवं …कवि सम्मेलन 0सारंगढ़ में प्रदेश के जिलों , ब्लाक के पत्रकार कार्यशाला एवं कवि सम्मेलन में शामिल हुए 0कवि सम्मेलन में सारंगढ़ विधायक एवं  बिलाईगढ विधायक भी पहुंच कर पत्रकारोंओ एवम् कवियों से भेंट की 0 पत्रकार कार्यशाला में विभिन्न विधा पर सम्मान किया गया.

सारंगढ़. अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें ख्यातिकार साहित्यकार शामिल हुए. वरिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर वैष्णव  ने  कवि सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने बात रखे और बोले जब साहित्यकार में शैतान सवार होता है तो पत्रकार हो जाता है यह मैं नहीं कह रहा हूं 1979 में यह बात अज्ञेय जी ने रायपुर में संबोधन करते हुए कहा था । इस तरह अपने बातों को रखते हुए कवि सम्मेलन में अपनी कविता पाठ से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिए । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का सारंगढ़ में प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन एवं  कवि सम्मेलन का आयोजन 2 फरवरी को सारंगढ़ नगर के पुष्प वाटिका में सम्पन्न हुआ ।

सारंगढ़ में पत्रकारों का महासम्मेलन एवम कार्य शाला सुबह 12 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चला जिसमें प्रदेश के जिलों से काफी संख्या में पत्रकार शामिल हुए इसके अलावा अन्य राज्यो के पत्रकार भी इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए ।

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति सारंगढ़ इकाई की इस पत्रकार कार्यशाला एवं  सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश भाई कलावड़िया गुजरात ने पत्रकारों को पत्रकार सुरक्षा कानून छत्तीसगढ़ ही भारत वर्ष में क्यों लागू होना चाहिए इस पर पत्रकारों को संबोधित किया और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार से कहा की जो पूर्व की सरकार ने कानून अधूरा छोड़ा हैं उसे राज्यपाल से अनुमति करा कर छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को सुरक्षा कराए एवं  सुरक्षा कानून ड्राफ्ट पिछली सरकार ने बनाया है उसमे बहुत सी कमियां हैं उसके लिए पत्रकारों के साथ मिलकर एक कमेटी बनाई जाए और उन कमियों को भी सरकार दूर करे।

इस कार्यशाला को बिहार से वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह,गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार बाबू लाल चौधरी,उड़ीसा के पत्रकार हर हर शंभू,नितिन सिन्हा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के अलावा प्रदेश संयोजक कमलेश स्वर्णकार के साथ प्रदेश में संगठन से जुड़े पदाधिकारियो ने संबोधित किया ।

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने सारंगढ़ इकाई के जिलाध्यक्ष नरेश चौहान,प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव,साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे  ,एवं सारंगढ़ इकाई के सभी सदस्यों को इस सफल आयोजन की बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार का कार्यक्रम पत्रकार हित,समाज हित के लिए करने को कहा  इसके अलावा पत्रकार सुरक्षा कानून की इस लड़ाई को आगे बढ़ाने पर जोर दिया की पिछली सरकार के द्वारा राज्यपाल को कानून का जो ड्राफ्ट विधानसभा में पारित हुआ है उसे राज्यपाल से भी अनुमोदित करा कर कानून को पूर्ण किया जाए जिससे प्रदेश के पत्रकार अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।

पत्रकार कार्यशाला में कार्यक्रम की प्रथम सत्र पर सरस्वती की तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया गया कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया वही संबोधन कार्यक्रम के पश्चात सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के अंतर्गत विभिन्न विधा में अपनी उत्कृष्ट कार्य के लिए कार्यशाला में सम्मान किया गया जिसमें प्रमुख रूप से कार्यशाला में  पत्रकारिता में गोल्डी कुमार लहरे जी (युवा पत्रकार छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर ) ,मोहन नायक जी (वरिष्ठ पत्रकार बरमकेला ), राजू निराला बिलाईगढ़  पत्रकार, साहित्य /साहित्यकार  नीलम आदित्य कोसीर सारंगढ़, मनोज कुमार आदित्य पेंड्रावन ,आनंद सिंघानपुरी (सिंघनपुर कोसीर ),  गीत /संगीत तेजराम जोल्हे  सारंगढ़ , लीलाधर वैष्णव  वैष्णव संगीत महाविद्यालय सारंगढ़,टीकाराम कुर्बान गीतकार गायक सिंघनपुर , मायाराम बघेल शास्त्री संगीतज्ञ टीहलीपाली ,श्रीमती कौशल्या बघेल  गायिका कोतरी , जन जागरूकता में भैरवनाथ जाटवार (आदर्श नवयुग कल्याण समिति कोसीर अध्यक्ष ),विशेषर खरे व्याख्याता (राष्ट्रीय सेवा योजना कोसीर  इकाई कार्यक्रम अधिकारी ),समाज सेवा में श्रीमती हीरा देवी निराला  ( प्रांजल स्कूल सारंगढ़ ) रामलाल बरिहा ( सेवानिवृत शिक्षक सालार )वही  महिला सशक्तिकरण में श्रीमती सरोजा  लहरे (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कोसीर),श्रीमती लक्ष्मी लता बनज (मितानिन कोसीर),छत्तीसगढ़ी संस्कृति /भाषा  में वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार  लक्ष्मी नारायण लहरे , उत्तम प्रकाश कुर्रे  व्याख्याता (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर ),शिक्षा के क्षेत्र में   चंद्र भाग बंजारे (कंप्यूटर कॉलेज कोसीर संचालक) खेल में  शंभू राव (क्रिकेट खिलाड़ी पूर्व , कोसीर ),अंकुश निराला (कराटे चैंपियन बिलाईगढ़ ),साहिल रात्रे (बॉक्सिंग चैंपियन बिलाईगढ़),और रक्त दान में  मिनकेतन सिंह राजपूत का शाल श्रीफल प्रशस्ति पत्र भेंट कर सभी का सम्मान किया गया । वही इस कार्यशाला एवं कवि सम्मेलन में रायपुर,बिलासपुर,जांजगीर चांपा,रायगढ़,दुर्ग,राजनदगंव,गोरेला पेंड्रा,सूरजपुर, अंबिकापुर, मनेद्रगढ़, बेकुंठपुर कोरिया,बलरामपुर,बालोद,बलोदाबाजार,कांकेर,खेरागढ़,आदि जिले के साथ ब्लाक के पत्रकार शामिल हुए सभी पत्रकारों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया । कवि सम्मेलन के दूसरे सत्र में आमंत्रित कवियों के साथ सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े , बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता लहरे एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों का आयोजक परिवार ने स्वागत किया वही कवि सम्मेलन का आनंद उठाएं कवि सम्मेलन में वरिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर वैष्णव ,मीर अली मीर ,कृष्णा भारती ,पद्मिनी शर्मा ,शंभू शिखर जी ने सम्मेलन में चार चांद लगा दिए ।देर रात तक कवियों ने अपनी कविता पाठ किया और आनंद से लोग सुनते रहे ।

action