सौरभ द्विवेदी
सूरजपुर. पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को रेवटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना रविवार की रात ग्राम पहाड़ करवा की है जब यशोदा के पति रामचंद्र ने उसे रात में घर से बाहर घुमाते हुए देखा और मना करने के बावजूद पत्नी यशोदा घूम रही थी जिससे नाराज वह बांस के डंडा से सिर में मारकर हत्या कर दिया। सिर से खून निकलकर यशोदा के कपड़ा में लगने पर उसे निकालकर दूसरा पहना दिया और शव को घर के अंदर कमरे में ले जाकर लिटा दिया और लोगों के द्वारा पूछने पर यशोदा को गिरने से सिर में चोट लगने से मृत्यु होना बताया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा व खून से रंगा कपड़ा जप्त कर धारा 302, 201 के तहत आरोपी रामचंद्र गोंड पिता दुहन गोंड 28 वर्ष ग्राम पहाड़ करवा चौकी रेवटी को गिरफ्तार किया है।