सौरभ द्विवेदी
सूरजपुर. नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कराया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान ने निकाय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान हेतु मतदान के लिए जागरूकता की शपथ दिलाई। इस दौरान सीएमओ श्रीमती चौहान ने बताया कि नगर पालिका परिषद के माध्यम से पूरे नगरीय क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। निकाय की स्वच्छता दीदियों के द्वारा स्व सहायता समूह के माध्यम से घर-घर जाकर 07 मई 2024 को मतदान करने की अपील कर रही है। निकाय के द्वारा वाल राइटिंग व होर्डिंग बैनर भी लगाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।