अग्निवीरों का चयन…निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए पंजीयन 30 जुलाई तक…

सौरभ द्विवेदी

सूरजपुर.   छत्तीसगढ़ राज्य के 8426 अग्निवीरों का चयन लिखित परीक्षा में हुआ है। अग्निवीर थल सेना माह अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षा 04 दिसंबर से 12 दिसंबर 2024 तक रायगढ़ जिले में आयोजित होना है। जिले के ऐसे सभी अम्यर्थी जिन्होंने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, उनको ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व जिला पंचायत स्तर पर निःशुल्क शारीरिक दक्षता परीक्षण में 1.6 कि.मी. दौड़, बीम पुल अप, 9 फीट गड्ढा कूदना, बैलेंसिंग में चलना, प्रशिक्षकों के माध्यम से दिया जाना है। निःशुल्क प्रशिक्षण में शामिल होने हेतु अभ्यर्थी अपना शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पंजीयन 30 जुलाई तक रोजगार कार्यालय सूरजपुर में उपस्थित होकर करा ले, ताकि उनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा सके।