सौरभ द्विवेदी
सूरजपुर. आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 09 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी भारतीय नागरिको को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि आमजन में देश भक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में भी वृद्धि हो। इस अवसर पर जिला प्रशासन ने जिले के निवासियों से अपील की है कि इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और इसे सफल बनाएं और देश के वीर जवानों और शहीदों को नमन करें। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है, जैसे कि तिरंगा यात्राएं, तिरंगा रैलियां, तिरंगा दौड़ और मैराथन, तिरंगा कॉन्सर्ट्स, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा सम्मान एवं तिरंगा मेला आयोजित किए जाएगें। प्रतिभागियों को ध्वज फहराने और तिरंगा के साथ सेल्फी लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिन्हें हर घर तिरंगा वेबसाइट harghartiranga.com पर अपलोड किया जाएगा। प्रमाणपत्रों को सोशल मीडिया पर #HarGharTiranga और #HGT 2024 के साथ साझा किया जा सकता है। स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों, साथ ही उनके परिवारों को स्थानीय कार्यक्रमों में याद किया जाएगा, सम्मानित किया जाएगा और राष्ट्र की ओर से उन्हें सम्मानित किया जाएगा। तिरंगा मेले स्थानीय कारीगरों का समर्थन करेंगे और उत्सव के माहौल में योगदान देंगे। कार्यक्रम स्थलों के चारों ओर झंडे, वस्त्र और खाद्य पदार्थ बेचने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे, जिससे एक जीवंत और उत्सवपूर्ण वातावरण बनेगा।