सौरभ द्विवेदी
सूरजपुर. जिला सूरजपुर के संकुल केंद्र इंजानी विकासखंड ओडगी में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला इंजानी में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर ग्राम पंचायत इंजानी की सरपंच श्रीमती चंपा पोया एवं ग्राम पंचायत केसर के सरपंच प्रतिनिधि एवम संकुल प्राचार्य गंगा प्रसाद जायसवाल और संकुल अंतर्गत प्राथमिक /माध्यमिक शाला/ smc के सदस्य एवं अभिभावक के उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया| जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पहार चढ़ा एवम सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया जिसमें संकुल के जनशिक्षक घनश्याम सिंह के द्वारा कार्यक्रम के बारे में प्रकाश डाला गया इसके बाद संकुल के शिक्षकों के द्वारा आज के निर्धारित एजेंडों पर दो दो बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई और प्रत्येक बिंदुओ पर अभिभावकों का मत एवम समझाइस भी लिया गया । इसके बाद ग्राम की सरपंच श्रीमती चंपा पोया व ग्राम केसर के सरपंच प्रतिनिधि ने माध्यमिक शाला इंजानी के प्रांगण में एक पौधा मां के नाम से पौधे का रोपण किया गया जिसमें उपस्थित समस्त शिक्षकों एवं अभिभावकों के द्वारा सहयोग किया गया के कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों के साथ माध्यमिक शाला इंजानी से प्रभारी प्रधान पाठक राम सागर जायसवाल, सुनील टोप्पो , वीरेन्द्र कुमार साहू,पवन सिंह शास. पूर्व माध्यमिक शाला केसर से प्रधान पाठिका श्रीमती सोनिया सिंह , प्रवीण पैकरा शास. प्रा.शाला इंजानी खास से प्रधान पाठक धर्मराज सिंह शास. प्रा.शाला इंजानी से प्रधान पाठक निरंजनी सिंह , धीरसाय जी, साहस सिंह शास. प्रा.शाला पाषाण पारा से घनश्याम सिंह,गेंदले सर,शास. प्रा.शाला नवापारा प्रधानपाठक कुन्दन कुमार सिंह, शास. प्रा.शाला केसर के प्रधान पाठक राम लछन सिंह उपस्थित रहे।