सौरभ द्विवेदी
सूरजपुर. विकासखंड रामानुजनगर के माध्यमिक शाला पतरापाली में आज स्वच्छता शपथ, स्वच्छता पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, 1 सितम्बर को ‘स्वच्छता शपथ’ तथा अभिभावकों व शिक्षकों के मध्यम स्वच्छता और स्वच्छता के महत्व, हाथ धोने के महत्व, जल संरक्षण व वर्षा जल संचयन इत्यादि के महत्व पर चर्चा हुआ था। इस अवधि में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा की अवधि में स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करने के उद्देश्य से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न स्थलों की साफ सफाई, विभिन्न प्रतियोगिताएं नारा लेखन, निबंध, चित्रकला, पोस्टर, भाषण, पत्र लेखन, रंगोली, वाद विवाद आदि का आयोजन किया गया। उच्चवर्ग श्रेणी शिक्षक महेन्द्र पटेल के द्वारा विभिन्न प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमे निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रुपा यादव, द्वितीय रिंकी, तृतीय सोनी, चित्रकला में प्रथम साधना सिंह, द्वितीय अनिता, तृतीय प्रियंका, पोस्टर में प्रथम शालू साहू, द्वितीय संजय, तृतीय बिक्की, भाषण में प्रथम रुपा यादव, द्वितीय अनिता, तृतीय प्रशांत, नारा लेखन में प्रथम रुद्र, द्वितीय अंकित, तृतीय शिवा, पत्र लेखन में प्रथम अजय, द्वितीय देवंती, तृतीय मनीष एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम सौम्या पटेल, द्वितीय पूजा, तृतीय स्थान मोनिका ने प्राप्त किया। स्वच्छता पखवाड़ा की अवधि में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों बच्चे एवं शिक्षको ने अत्यंत उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। कार्यक्रम प्रभारी योगेश साहू ने स्वच्छता पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में कहा की स्वच्छता के प्रति बच्चों को सजग रहने, सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्यस्थल की स्वच्छता के प्रति भी प्रतिबद्ध रहना चाहिए। हमें बच्चों को ऐसे संस्कार देने चाहिए कि वे स्वच्छता के महत्व को समझें। कार्यक्रम में प्रधानपाठक बी आर हितकर, जी डी सिंह, कृष्ण यादव, अनिता सिंह, योगेश साहू, रघुनाथ जायसवाल सहित छात्र छात्राये उपस्थित थे।