नगर में गणेश उत्सव की धूम जगह-जगह विराजे भगवान गणपति…

सूरजपुर. नगर में गणेश उत्सव की धूम है जगह-जगह विराजे है भगवान गणपति.येसे में नगर में श्री बाल गणेश पूजा समिति दुर्गा बाड़ी मंदिर पारा भैयाथान रोड में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बाल गणेश पूजा समिति अपनी 34वीं वर्षगांठ मानने जा रहे हैंlश्री बाल गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बाल गणेश पूजा समिति अपनी 34वीं वर्षगांठ मानने जा रहे हैंl रविवार को छप्पन भोग, महा आरती ,भव्य जगराता, झांकी एवं थाली सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की जा रहा है दिनांक16/09/24 सोमवार को भंडारा का आयोजन, शाम को हवन पूजा के साथ दिनांक 17.9.2024 मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा । गणेश पूजा की व्यवस्था बनाए रखने में समिति के संरक्षक मुकेश गर्ग, राम जी साहू, संजीत गुप्ता, भोले शंकर साहू, सह संरक्षक कृष्ण मंगल, बृजेश ठाकुर, रूपेश मित्तल,उमेश गुप्ता, मुकेश साहू अध्यक्ष आशीष गुप्ता उपाध्यक्ष प्यारे साहू, विक्की साहू, प्रवीण साहू , राज आर्यन गुप्ता, कोषाध्यक्ष – अजय सिंह, नितेश गुप्ता सचिव मनीत सोनी ,बाबू ठाकुर , अमन ठाकुर, पूजा प्रभारी रोहित साहू, आशिक सोनी प्रसाद प्रभारी कृष्णा गुप्ता महादेव साहू ,वीरू गुप्ता एवं सदस्य गण यश ठाकुर, बंशलाल साहू, नवीन गुप्ता, दीपक साहू, नितिन सोनी, मीत गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, शौर्य गुप्ता, राजा सोनी, नितिन गुप्ता, मनोज साहू, हैप्पी ठाकुर आदि के द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया जा रहा है।