सौरभ द्विवेदी
सूरजपुर. नव पदस्थ सहायक आयुक्त संकल्प साहू आदिवासी विकास विभाग की अध्यक्षता में जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें जिले में संचालित समस्त एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य रोहित कुमार चौहान, ब्रजेश कुमार चौबे, रामबिलास तिर्की एवं ठाकुर सिंह उपस्थित हुए। सहायक आयुक्त ने समस्त प्राचार्यों को कक्षा 06वीं में समस्त रिक्त सीटों को शत् प्रतिशत पूर्ति किये जाने हेतु निर्देश दिया गया। सभी संस्थाओं में रिमेडियल कक्षाओं को संचालन नियमित रूप से कराया जाय तथा यह सुझाव दिया गया कि विगत वर्षों के विषयवार प्रश्न बैंक तैयार कर अध्यापन कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये , जिससे परीक्षा परिणाम सकारात्मक आए एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हो सके। साथ ही प्रत्येक विद्यालय में ट्राइबल कॉर्नर स्थापना की जाय जिसमें अनुसूचित जनजाति के महानायकों जिन्होंने समाज उत्थान के लिए उत्कृष्ठ कार्य किये है उनकी तस्वीर एवं जीवन से महत्वपूर्ण जानकारियां संधारित रखें ताकि विद्यालय के छात्र / छात्राऐं प्रेरित हो सकें। इसके साथ ही प्रत्येक विद्यालय में अनिवार्यतः हर्बल वाटिका विकसित करें ताकि आयुर्वेदिक पौधे जैसे – तुलसी, गिलोय, पुदीना, अदरक, अस्वगंधा इत्यादि लगाये जाए साथ ही आंवला, निंबु,अमरूद, पपीता, मुनगा इत्यादि पौधों का रोपण कराया जाय। सहायक आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं निगरानी समिति / पालक बालक सम्मेलन की नियमित रूप से बैठक कराये जाने का निर्देश दिया गया, तथा नियमित रूप से खेल कुद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया। इस अवसर पर विभाग के मण्डल संयोजक एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।