सौरभ द्विवेदी
सूरजपुर. त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरपालिका के आम व उप निर्वाचन 2024-25 हेतु निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण किये जाने का कार्यक्रम जारी किया गया है, जो वर्तमान में प्रक्रियाधीन है। नगरपालिकाओं के लिए प्रारंभिक निर्वाचक नामावली प्रकाशन 16 अक्टूबर 2024 एवं त्रिस्तरीय पंचायत हेतु प्रारंभिक निर्वाचक नामावली प्रकाशन 24 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। निर्वाचक नामावली कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आज कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी। जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरपालिका के आम व उप निर्वाचन 2024-25 के बारे विस्तृत जानकरी दी गई।
नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2024, 01 जनवरी 2024 की स्थिति में तैयार की गई निर्वाचक नामावली का नगरपालिका परिषद् सूरजपुर के सभी 18 वार्डों एवं नगर पंचायत विश्रामपुर भटगांव, जरही व प्रतापपुर के सभी 15-15 वाडों के मतदान केन्द्रों में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन कर 23 अक्टूबर 2024 तक छत्तीत्तगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्देशानुसार दाया/आपत्तियां प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारंभ है। नगरपालिका परिषद् सूरजपुर एवं नगर पंचायत विश्वानपुर, भटगांव, जरही व प्रतापपुर के सभी गणमान्य नागरिकों/आम जनता/मतदाताओं से आग्रह है कि वे अपने-अपने वार्ड के मतदान केन्द्रों/नगरीय निकायों/संबंधित तहसील कार्यालयों एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालयों में उपलब्ध मतदाता सूची का भली भांति अवलोकन/वाचन कर यह सुनिश्चित कर लेवें कि उनके एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों के नाम जो वोट देने के लिए पात्र हैं, मतदाता सूची में अंकित है एवं संबंधित वार्ड में ही है और सही है, यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो उसके सुधार हेतु तत्काल अपने मतदान केन्द्र में उपलब्ध प्राधिकृत कर्मचारी के समक्ष त्समुचित कार्यवाही करें। संबंधित वार्ड के मतदान केन्द्र में उपलब्ध मतदाता सूची में परिवर्धन/संशोधन/विलोपन (नाम जोड़ना/नाम सुधारना/नाम काटना) का कार्य किया जा रहा है। संबंधित मतदान केन्द्र में नाम जोड़ने/नाम काटने एवं नाम में हुई त्रुटि का सुधार करने का कार्य 23 अक्टूबर 2024 (बुधवार) अपरान्ह 03ः00 बजे तक एवं नये मतदाता का नाम जोड़ने का कार्य 04 नवंबर 2024 (सोमवार) तक किया जाएगा। निर्वाचक नामावली शुद्ध एवं त्रुटि रहित बने इसके लिए आप सभी का सहभागी होना आवश्यक है, साथ ही अपने परिवार, मित्र एवं आस पड़ोस के लोगों को भी इस कार्य हेतु जानकारी देकर, निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) में नाम जोड़वाने हेतु प्रेरित कर जागरूक मतदाता होने का परिचय देवें।