लिपिक संघ ने वेतन विसंगति दूर करने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा…

सौरभ द्विवेदी

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 79 के प्रांतीय आह्वान पर जिला शाखा सूरजपुर ने वेतन विसंगति एवं सात सूत्रीय मांगों जिसमें प्रमुख मांग वेतन विसगति जिसमें छठे वेतनमान के आधार पर सहायक ग्रेड 3 का 1900 के स्थान पर 2400 सहायक ग्रेड 2 /कनिष्ठ लेखा परीक्षक 2400 के स्थान पर 2800, सहायक अधीक्षक/ लेखापाल/ऑडिटर /सहायक ग्रेड एक/ मुख्य लिपिक कनिस्ट लेखा अधिकारी एवं अन्य का 2800 के स्थान पर 4200, अधीक्षक 4300 के स्थान पर 4800 है। इसी प्रकार लिपिको के पद नाम परिवर्तन में सहायक ग्रेड 3 के स्थान पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक, सहायक ग्रेड 2 के स्थान पर वरिष्ठ कार्यालय सहायक, सहायक ग्रेड एक /लेखपाल /ऑडिटर/ कनिष्ठ लेखा अधिकारी /वरिष्ठ लेखा परीक्षक एवं अन्य का सहायक अधीक्षक /सहायक अनुभाग अधिकारी, अधीक्षक के स्थान पर अनुभाग अधिकारी है। इसके अतिरिक्त लिपिक के परीक्षा अवधि समाप्त करने के संबंध में भी मांग किया गया। विदित है कि लिपिक की नियुक्ति कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाता है, अतः परीक्षा अवधि समाप्त करने के लिए कौशल परीक्षा योग्यता को शिथिल किया जाए एवं विभागीय सेटअप का पुनः परीक्षण किया जाए। लिपिकों के लिए अधीनस्थ लेखा परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाए जिससे लिपिक समय-समय पर उच्च पदों पर विभागीय परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति पा सके।इसके अलावा लिपिक के कार्य एवं दायित्व के निर्धारण के लिए भी ज्ञापन सोपा गया। जिला अध्यक्ष हुलेश्वर गुप्ता ने बताया कि यह विसंगति 40 वर्षों से चला रहा है, जिसका निराकरण नहीं हुआ है। इस संबंध में पूर्व में भी कई आंदोलन किए गए एवं माननीय विधायक एवं सांसदों के माध्यम से मांग रखी गई किंतु 40 वर्षों से लिपिकों की मांग पूरी नहीं किया गया। पिछली सरकार के द्वारा लिपिक के वेतन विसंगति के निराकरण के लिए पिंगुआ कमेटी का गठन किया गया किंतु उनकी रिपोर्ट आज तक प्रकाशित नहीं किया गया है। जिससे निराश होकर लिपिक ने चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है। यदि शासन के द्वारा इन मांगों पर विचार नहीं किया गया तो लिपिकों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। आज एक दिवसीय रैली के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान नजीर अहमद खान उपप्रांताध्यक्ष, राम सुमर मिश्रा प्रांतीय सचिव, हुलेश्वर प्रसाद गुप्ता जिला अध्यक्ष, साहब लाल कुर्रे जिला उपाध्यक्ष, देवेंद्र साहू तहसील अध्यक्ष सूरजपुर, आर एन पटेल, भागीरथी कश्यप, संतोष कुशवाहा, धर्मेंद्र साहू, श्रीमती शांति दास, श्रीमत्री सुप्रिया साहू, श्रीमती आशा साहू, सबीना, श्रीमती रंजना श्रीवास्तव, सतीश जायसवाल, दिलीप सिंह, रोहित एक्का, राजू कुमार, मुकेश सिन्हा, रामाधार, अंबुजमानी, शीतलेश ठाकुर, अमर सिंह, लोहार मरावी, सुनील कुमार, सुरेंद्र राजवाड़े, प्रीतीश बैरागी, पवन राठिया, रुस्तम, होल्स राजवाड़े, रामकेश्वर सोनवानी, शंभू राम राजवाडे, गौरव कटिहार, जयकुमार कुजूर, दिलीप कुमार, गौरव कटियार, अजय सिंह एवं अन्य लिपिक साथी उपस्थित रहे।