सौरभ द्विवेदी
सूरजपुर. आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित दवनकरा,विकास खण्ड प्रतापपुर के सहायक समिति प्रबंधक संतोष नाविक के विरूद्ध राजाराम पिता बृजमोहन,ग्राम पंचायत सेमरा खुर्द द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा-प्रतापपुर में संचालित उनके खाता से छः किस्तों में कुल 154500.00 रूपये फर्जी तरीके से आहरण किए जाने को लेकर थाना चंदौरा में भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 420 के तहत दिनांक 20.10.2024 को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। प्रकरण की गंभीरता के संज्ञान में संतोष नाविक, सहायक समिति प्रबंधक, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित दवनकरा के विरूद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के कर्मचारियों हेतु जारी सेवा नियम 2018 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करते हुए तत्काल निलंबित कर सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की गई है।