कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एसईसीएल के सीएसआर मद के कार्यो की समीक्षा…

सौरभ द्विवेदी

सूरजपुर. जिले के विकास कार्यों के लिए एसईसीएल सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम (सीएसआर) मद से जनहित के बेहतर कार्यों की प्राथमिकता तय कर, योजनाबद्ध तरीके से उसे मूर्त रूप देना सुनिश्चित करे, जिससे जनहित के जरूरत के अनुरूप कार्य किए जा सकें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर एस.जयवर्धन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एसईसीएल सीएसआर मद के बेहतर उपयोग हेतु आयोजित बैठक में दिए। इसके साथ ही सीएसआर मद से होने वाले कार्य में पारदर्शिता के लिए नागरिक सूचना अनिवार्य रूप से लगाये जाने का कार्य संबंधित एजेंसियों द्वारा किया जाये, इस बात पर विशेष बल दिया। बैठक में कलेक्टर ने एसईसीएल के संबंधित अधिकारियों को सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत एसओपी तैयार करने तथा उपलब्ध बजट के अनुसार प्रस्ताव के कार्यों की प्राथमिकता तय कर, कार्य कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में विस्तार व सीएसआर मद के तहत चल रहे कार्यो की जानकारी ली, इसके साथ ही प्राथमिकता वाले कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने हेतु दिशा निर्देश दिए।इसके साथ ही उन्होंने घनी आबादी वाली बस्तियों में जहां अंधे मोड़ है,वहाँ उन्होंने रोशनी व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही ताकि सड़क दुर्घटनाओं को नग्णय किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से संबंधित एसईसीएल के विभिन्न एजेंण्डा पर चर्चा की।