प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा,जिले का लक्ष्य और बढ़ेगा, जल्द करें स्वीकृत आवासों को पूर्ण…

सौरभ द्विवेदी

सूरजपुर. वर्तमान में पीएम आवास ग्रामीण, शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजना है। जिस पर शासन स्तर से निरंतर विशेष फोकस किया जा रहा है। इस महत्वकांक्षी योजना की लगातार समीक्षा एवं प्रगति हेतु कार्य किए जा रहे है। विगत 3 दिवस से 2-2 जनपद पंचायत के तकनीकी अमलों सहित जनपद टीम को बुलाकर योजना के प्रगति की विस्तृत समीक्षा एवं समस्याओं के सम्बन्ध में सभी से चर्चा किया गया। इसमें मुख्यतः वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृत समस्त आवासों को मार्च 2024 तक पूर्ण करने के साथ साथ आवास निर्माण की आगामी किस्तों को समय पर जारी करने तथा अभिसरण से मिलने वाला 90 मानव दिवस के राशि पर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। निर्माण की समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2016-23 तक के पूर्णता के लिए शेष बचे आवासों को भी 15 फरवरी तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। जनपदों की निर्देशित किया गया कि हितग्राहियों को समझाए कि कार्य पूर्ण करने का सबसे सही समय यही है क्योंकि बाद में गर्मी के दौरान पानी की कमी जैसे अन्य विभिन्न प्रकार की समस्याएं होने लगती है। इसलिए आवास को जल्दी से पूरा करके सभी किस्तों को और नरेगा के राशि को प्राप्त कर लें। जल्द ही आवास प्लस 2018 की सूची में शेष बचे लगभग 10,000 हितग्राहियों की भी स्वीकृति राज्य से जिले को मिलना संभावित है जिसके लिए राज्य से पंजीयन का कार्य अविलंब पूर्ण करके रखने को कहा गया है, इस कार्य के विरुद्ध प्रगति की समीक्षा सभी जनपदों से किया गया। वर्तमान में आवास प्लस 2024 के माध्यम से सर्वे का कार्य जारी है। इसमें ऐसे परिवार का सर्वे किया जाना है जो भारत सरकार के संशोधित बहिर्वेशन बिंदुओं के अनुसार पात्र हैं। सभी ग्रामीणों से भी अपील है कि वे भी इसकी महत्ता को समझें और आगे आकर अपना सर्वे कराए। क्योंकि इसी आधार पर आगे आवास की स्वीकृति होगी। इसके लिए किसी के बहकावे में आकर किसी को भी राशि देने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह पूरी तरह निःशुल्क है। उक्त बैठक में एपीओ नरेगा, जिला समन्वयक पीएमएवाईजी, समस्त सीईओ जनपद पंचायत, एसडीओ आरईएस, पीओ नरेगा, बीसी पीएमएवाईजी, बीपीएम एनआरएलएम तथा सभी नरेगा टीए, उपअभियंता उपस्थित रहें।