सौरभ द्विवेदी
सूरजपुर. नगर के बड़कापारा में नवनिर्मित श्री राम चरित मानस भवन के प्रवेश हेतु आयोजित मानस यज्ञ का आज कलश यात्रा के साथ शुरुआत किया गया।तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के लिये कलश यात्रा श्री राममंदिर से प्रारंभ होकर मानस भवन पहुँची जहाँ आज पूरे दिन आचार्यो द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराई जा रही है।मानस भवन के प्रणेता आर के ओझा ने बताया कि भगवान श्री रामजी की असीम अनुकम्पा से विगत 52 वर्षों सेश्री राम चरित मानस अखण्ड पाठ समिति के द्वारा अखण्ड मानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है। 108 अखण्ड पाठ पूर्ण होने पर मानस यज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन किया जाता रहा है। सूरजपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में समिति द्वारा मानस अखण्ड पाठ किया जाता है। समिति को आरती एवं चढावे में प्राप्त रकम एवं दानदाताओं के सहयोग से श्री राम चरित मानस भवन बनवाया गया है। पं. राजेश दूबे बब्लू महराज के मार्गदर्शन में प्रवेश उत्सव एवं मानस यज्ञ के लिये आज श्री राम मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के बाद वेदी पूजन, ध्वज पूजन, मंडप पूजन एवं मंडप प्रवेश बुधवार को मानस भवन प्रवेश, अखण्ड पाठ, जप एवं हवन , गुरुवार को पाठ समापन, हवन पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद भंडारा आयोजित है।इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में राम कृष्ण ओझा,राम रतन साहू ,राम स्वरुप गुप्ता,कन्हैया लाल अग्रवाल ,माधव प्रसाद मिश्रा मनोहर सोनी ,राम खेलावन साहू ,श्रवण जैन ,राकेश गुप्ता ,मनोज अवस्थी अरविन्द सोनी ,रविंद्र दूबे अजय दूबे ,दिनेश द्विवेदी डॉ तोयात्मा राजवाड़े ,महेश राजवाड़े ,कृष्णा सोनी,अर्जुन अग्रवाल,मुरलीधर साहू डुमन चंद साहू ,हरीश शुक्ला ,पारस नाथ दूबे ,राम अधीन गुप्ता,शिव नारायण गुप्ता ,राम करण गुप्ता ,रामानुग्रह उपाध्याय, संदीप श्रीवास्तव ,जमुना राजवाड़े रामेश्वर राजवाड़े ,कुसुमलता राजवाड़े ,देवमुनिया साहू कुसुम जैन ,सीमा गर्ग, मधु ओझा ,सविता राजवाड़े ,अर्जुन साहू,सुभाष साहू,सज्जन बंसल आदि का सक्रिय योगदान रहा।

नगर ने निकली रथ यात्रा...
नगर के बड़कापारा में नवनिर्मित श्री राम चरित मानस भवन के लिए आयोजित मानस यज्ञ का कलश यात्रा से पहले रविवार को प्रभु श्रीराम जी का सुसज्जित रथ यात्रा निकाली गई| श्री राम मंदिर से निकली गई रथ यात्रा में बड़ी संख्या में धर्म प्रेमियों ने धर्म ध्वज लेकर नगर भ्रमण करते हुए भैयाथान रोड पंच मंदिर पंहुचा| जहा पूजा अर्चना किया गया| नगर भ्रमण के दौरान प्रभु श्रीराम जी की रथ यात्रा की जगह जगह पर आरती की थाली लेकर पूजा अर्चना किया गया इस दौरान त्रिमूर्ति पूजा स्टोर के संचालक कृष्णा सोनी के साथ मनोज सोनी ने रथ यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया|
