हाले शहर, नपा चुनाव: चुनावी सरगर्मियां हुई तेज,उम्मीदवार घर-घर दे रहे दस्तक…

राजेश सोनी

सूरजपुर. नगर पालिका परिषद के चुनाव में दोनों दलों ने बिसात बिछा दिया है निर्दलीय और बागी प्रत्याशियों ने दोनों पार्टियों की नाक में दम कर दी है। नगर सहित प्रत्येक वार्डो में चुनावी फिजा पूरे शबाब पर है। वार्ड सहित गली मोहल्ले में चुनावी मनमोहक गीत संगीत बज रहे है। झंडे बैनर से गली मुहल्ला सराबोर हो गया है। दावेदार अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नही छोड़ रहे। उम्मीदवार अपनी उम्मीदों को लेकर घर घर दस्तक देने लगे है। इन दिनों मतदाताओं की पूछ परख सामान्य दिनों से मुकाबले बहुत ही ज्यादा हो गई है। नगर के वार्डो में एक से एक सर्वगुण सम्पन्न योग्य जुझारू मिलनसार प्रत्याशी उग गए है। वार्ड पाषर्द के चुनाव में प्रत्याशी जी जान से जुट गए है। सारे काम धाम छोड़कर कर खूब मेहनत कर पसीना बहा रहे है। इस बार के चुनाव में कई प्रत्याशी ऐसे है जो पहली बार चुनाव लड़ रहे है तो कई ऐसे है जो रिकार्ड बनाने को अग्रसर है। कई युवा नेताओं की साख दाव पर लगी हुई है क्योकि वे खुद चुनावी मैदान में है। नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई वार्डो में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। अध्यक्ष का मुकाबला सीधे तौर पर है जहाँ दो महिला शक्ति अपनी पूरी शक्ति सामर्थ के साथ चुनावी रण में है जहाँ एक दूसरे को शानदार टक्कर दे रही है। किसके सर पर जीत का सेहरा होगा,कौन बाजी मारेगी यह कहना काफी मुश्किल है। दोनों के अपने अपने दावे है। तो वही दूसरी ओर पाषर्द के लिए कई वार्डो में चुनावी मुकाबला काफी रोचक बना हुआ है। जिसमे नेता पत्रकार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे है। नगर में चर्चा खासकर वार्ड क्रमांक 03 और 16 की है। वार्ड 03 में त्रिकोणीय मुकाबला में भाजपा नेता पत्रकार मुकेश गर्ग और वरिष्ठ पत्रकार चंचलेश श्रीवास्तव निर्दलीय के साथ कांग्रेस के वीरेंद्र बंसल के बीच है। तो वही वार्ड 16 में अपनी उम्दा बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले कांग्रेसी नेता और पत्रकार सुनील अग्रवाल का घमासान मुकाबला भाजपा के प्रमोद तायल के साथ है। एक आग तो दूसरा पानी के बीच चुनावी जंग है दोनों एक दूसरे को पछाड़ने में लगे है। वार्ड क्रमांक 06 में लोगो की खासी नजर बनी हुई है जहाँ भाजपा के कद्दावर नेता भीमसेन अग्रवाल के पुत्र शैलेश अग्रवाल चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे जहाँ उनका मुकाबला कांग्रेस के संजय डोसी के साथ है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 07 की चर्चा जोरों पर है जहाँ लगातार तीन बार से जीतते आ रहे कांग्रेस के गैबीनाथ साहू के साथ भाजपा के सरोज साहू से है जहाँ मुकाबला रोचक हो चला है। 

 नगर पालिका परिषद् सूरजपुर में अध्यक्ष के लिए ओबीसी महिला है तो वही पाषर्द के लिए सात सीट महिलाओ की है जिसमे महिलानेत्री चुनाव लड़ रही है उनके इस जंग में पति देव भी साथ खड़े है। पति-पत्नी भाई सगे रिश्तेदार मतदाताओं को रिझाने प्रभावित करने कवायद में जुट गए है। कोई प्रत्याशी गाजे बाजे के साथ तो कई शांत बिना तामझाम के साथ प्रचार अभियान में लगे है। हाले शहर में चुनावी रंग चढ़ गया है जो पूरे शबाब पर है। जहाँ देखिए चुनावी चर्चा हो रही। चुनावी बुखार लोगो के सर में चढ़ चुका है। बहरहाल हाले शहर का यह हाल है।