सौरभ द्विवेदी
सूरजपुर. चोरी के 10 मोटर सायकल के साथ 2 अपचारी सहित 3 को सूरजपुर पुलिस ने पकड़ा।बरामद किए मोटर सायकल की कीमत 12 लाख रूपये, आरोपी शातिराना अंदाज में करते थे बाईक चोरी| सतपता विश्रामपुर निवासी शिवशंकर रवि ने सूरजपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23 जनवरी के रात्रि में अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 29 एजी 5917 से साधुराम सेवाकुंज सूरजपुर शादी कार्यक्रम में आया था वहीं परिसर में अपनी बाईक खड़ी कर शादी हाल में चला गया और वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं है कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है। जिस पर पुलिस ने धारा 303(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने विवेचना के दौरान चोरी की मोटर सायकल को लावारिश हालत में स्टेडियम ग्राउण्ड से जप्त किया। विवेचना के दौरान प्रार्थी ने बताया कि चोरी की मोटर सायकल को मानपुर का राजा सोनवानी चला रहा था, पुलिस टीम ने दबिश देकर राजा सोनवानी को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने 2 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक के साथ मिलकर प्रार्थी की मोटर सायकल को चोरी कर चला रहा था, इसके अलावा अच्छी कीमत वाली मोटर सायकल खासकर पल्सर बाईक की रेकी कर अम्बिकापुर से 2, अजिरमा से 1, नमदगिरी से 1, मानपुर से 1, शिवपार्क से 1, तुरियापारा से 1, चंदरपुर से 1 व स्टेडियम ग्राउण्ड से 2 मोटर सायकल कुल 10 मोटर सायकल को चोरी किये थे। आरोपियों के निशानदेही पर मोटर सायकलों को बरामद किया गया जिसकी कीमत करीब 12 लाख रूपये है। चोरी के अलावा मामले में बरामद मोटर सायकल चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 35(1)(3) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत इस्तगाशा के तहत भी कार्यवाही कर आरोपी राजा सोनवानी पिता नरेश सोनवानी उम्र 20 वर्ष निवासी मानपुर, थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया। वहीं मामले के 2 विधि विरूद्व संघर्षरत् बालकों को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।