सौरभ द्विवेदी
सूरजपुर. आज नगर पालिका परिषद् सूरजपुर का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई नगर सरकार के लिए वोटिंग में 72.18% प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया| मतदाताओ का फैसला परिणाम फ़िलहाल EVM में कैद है। अध्य्क्ष के लिए सीधी टक्कर कांग्रेस और भाजपा की रही। पार्षद के लिए भाजपा, कांग्रेस ने पूरा दम खम लगा दी थी तो वही निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी कड़ी टक्कर दे रखी थी। कौन किसके सर पर विजयश्री का सेहरा होगा यह तो 15 फरवरी के दिन मतगणना में पता चलेगा। नगर पालिका में 18031 मतदाता है जिसमे आज हुए मतदान में 13014 मतदाताओ ने मतदान किया है|
नगर पंचायत बिश्रामपुर में 53.43%, जरही 61.42%, भटगांव 63.54% व प्रतापपुर में 76% मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले के सभी नगरीय निकायों के मतदान केंद्रों पर, मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से संपन्न हुई। मतदान करने पहुंचे मतदाताओ ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान नगर विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाताओ ने भी अपना मताधिकार का प्रयोग किया|
बिश्रामपुर की मतदाता सुश्री कलावती देवी 100 वर्ष एवं सुश्री सकीना बेगम 104 वर्ष ने आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 12 में मत देने पहुंचे इन दोनों महिलाओं के चेहरे पर उत्साह एवं खुशी नजर आई। अपने परिजनों के साथ पहुंची सुश्री सकीना ने स्वयं चलकर अपना मत डाला। इन दोनो महिलाओं ने वोट डालकर मतदान के लिए सभी मतदाताओं को प्रेरित किया।