सौरभ द्विवेदी
धमतरी. .कुदरत का अनोखा करिश्मा धमतरी में देखने को मिला, कहते है न भगवान जब किसी को कोई चीज देता है,तो छप्पड़ फाडकर देता है..यहाँ 30 वर्षीय महिला ने एक नही दो नही बल्कि 4 बच्चो को जन्म दिया है.महिला की डिलीवरी से पहले अल्ट्रासाउंड के दौरान 4 बच्चों की पुष्टि हुई थी लेकिन जब आपरेशन किया गया तो एक साथ 4 बच्चो को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. महिला ने पहले 3 लड़कियों को जन्म दिया और चौथे में लडके हुआ. चारो शिशु स्वस्थ्य बताए जा रहे है. पूरा मामला नगरी इलाके की के कौहाबाहरा गाँव की है. महिला को प्रसव की पीड़ा होने पर धमतरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ महिला की इलाज के दौरान डॉक्टरों को अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में 4 बच्चो के संकेत मिले थे.डिलीवरी की सभी तैयारियां डॉक्टरों ने कर ली थी. डॉक्टरों ने बताया कि पहले महिला का प्रसव नार्मल तरीके होने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन नही हो पाया जिसके बाद महिला का ऑपरेशन किया गया.बहरहाल एक साथ 4-4 बच्चो की किलकारी अस्पताल में गूँज उठी..तो वही डॉक्टरों का भी चेहरा खिल उठा.क्रमवार एक से तीन तक लड़की और चौथे में लड़के को जन्म हुआ.डॉक्टरों की मुताबिक महिला ने निर्धारित समय से पहले 7 महीने में ही डिलवरी हो गई.चारो बच्चो का इलाज अस्पताल के स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट में सी पैप मशीन में रखा गया है जहा शिशुओ की अच्छी तरह देखभाल हो रही है.महिला के पति खेती किसानी का काम करके जीवन यापन कर रहे है पत्नी घर मे सिलाई का काम करती है शादी को 4 साल हो गया है.पहले उनके बच्चे का मिसकैरेज हो गया.फिर 5 महीने बाद सोनोग्राफी कराए जिसमे 4 बच्चे होने की जानकारियां मिली थी. फ़िलहाल महिला के पति नादेश्वर नेताम को एक साथ 4-4 बच्चो के पापा बनने का सौभाग्य मिला है. इस तरह की अम्बिकापुर में एक महिला ने 5 बच्चो को जन्म दिया है.उसके बाद धमतरी में महिला ने 4 बच्चो को जन्म दिया है.ये दुर्लभ है.विश्व मे दक्षिण अफ्रीका में एक महिला ने 10 बच्चो को जन्म दिया.इंडियाना नाम की जगह में महिला ने 11 बच्चे जन्म दिए है….वही भारत मे अबतक देखा गया कि महिला 5 से 6 बच्चे को जन्म दे चुकी है.