रामानुजनगर पुलिस ने वर्षो से फरार 2 स्थाई वारंटी पकड़े…

सौरभ द्विवेदी

सूरजपुर. अपराधों की रोकथाम के लिए एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर स्थाई वारंट तामीली लापरवाही बरतने वाले प्रभारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के फरमान पर हरकत में आई रामानुजनगर पुलिस ने वर्षो से फरार चल रहे गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी व मारपीट की धाराओं में फरार स्थाई वारंटी हरिचरन अगरिया निवासी ग्राम परशुरामपुर एवं बलराम यादव ग्राम मदनेश्वरपुर को दबिश देकर पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों वारंटियों को न्यायालय में पेश किया है।