महुली के गढ़वतिया धाम में चल रहा विश्व कल्याणर्थ अग्नि तपस्या

पप्पू जायसवाल

बिहारपुर-सूरजपुर जिले के सुदूर वनांचल छेत्र चांदनी बिहारपुर के महुली के गढ़वतिया देवी धाम मैं दिनांक 15 मई से लगातार परम तपस्वी कथावाचक सुश्री विभा उपाध्याय के द्वारा विश्व कल्याण हेतु भीसड गर्मी में भी अग्नि तपस्या की जा रही है जो की पूरे 35 दिनों तक लगातार 20 जून तक चलेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महुली के गढ़वतिया धाम में श्री रन साय सिंह, सरपंच संतोष, जायसवाल, लक्ष्मण जायसवाल, राम प्रकाश , पप्पू जायसवाल संजय जायसवाल, विजेंद्र जायसवाल, अनिल देवांगन, पवन जायसवाल,ठाकुर यादव,व् समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से विश्व कल्याण हेतु सुश्री विभा देवी के द्वारा घोर गर्मी में अग्नि तपस्या कर रही है वही माँ गढ़ वतिया देवी के दर्शन व् विभा देवी की अग्नि तपस्या के दर्शन के लिए दूर दूर से भक्तगण आ रहे है देवी धाम में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश व सीमावर्ती इलाको से लगती धूप में सुबह से शाम तक पहुंच रहे हैं जहां एक ओर तड़पती धुप में हजारो की संख्या प्रतिदिन श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं वही दूसरी तरफ तड़पते धूप में प्रशासन द्वारा पानी व छाया की कोई व्यवस्था नहीं की गई है वैसे गढ़वतिया देवी धाम विकास के क्षेत्र में शुरू से ही उपेक्षित रहा है प्रसासन को बार-बार याद दिलाने के बावजूद भी अभी तक कोई सार्थक पहल नहीं किया गया है लेकिन भारी अव्यवस्था के बावजूद भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।