पटना थाना प्रभारी 16 अगस्त को रायपुर में होंगे सम्मानित

शमरोज खान
बैकुण्ठपुर/कोरिया- जिले के पटना थाना प्रभारी आनंद सोनी द्वारा त्वरित गति से अपराधियों को पकड़ने, अपराधों पर लगाम लगाने, सामाजिक कार्य, लोगों की मदद करना इत्यादि सराहनीय कार्य को पदक 27 समाचार द्वारा लगातार प्रकाशित किया जाता रहा है। इन खबरो को छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था चौपाल ने संज्ञान में लिया। और लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहे पटना थाना प्रभारी आनंद सोनी को सम्मानित करने का निर्णय लिया। अब 16 अगस्त को रायपुर के वृंदावन हाल में पटना थाना प्रभारी आनंद सोनी को सम्मानित किया जाएगा। जो पूरे कोरिया जिले के लिए गर्व की बात है। वही इस संबंध में सामाजिक संस्था चौपाल की सक्रिय सदस्य आभा बघेल ने बताया कि उनकी यह संस्था निशक्त, वृद्धजनों के लिए कार्य करती है। जो श्रवण कुमार अपने माता पिता की सेवा करते हैं उनका भी सम्मान हमारी संस्था द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर किया जाता है। इस बार 16 अगस्त को उत्कृष्ट कार्य करने वाले और समाज को एक नया संदेश देने वाले पुलिस जवानों को सम्मानित संस्था चौपाल द्वारा किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी वीणा सिंह भी उपस्थित रहेंगी। आपको बता दें कि युवा पटना थाना प्रभारी आनंद सोनी काफी तेज तर्रार लेकिन मृदुभाषी पुलिस ऑफिसर की श्रेणी में आते हैं। 14 अगस्त 2017 को पटना थाना का कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही महज एक साल में ही उन्होंने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना आरंभ कर दिया। पुलिस कप्तान विवेक शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन एवं एडिशनल एसपी निवेदिता पाल तथा डीएसपी सोनिया ऊईके के शानदार नेतृत्व में पटना थाना प्रभारी ने कामयाबी के कई झंडे गाड़े। अपने 1 वर्ष के मामले में जुआ एक्ट के 21 प्रकरण, कोयला चोरी के कई मामलों में लगभग 16 टन अवैध कोयले की बरामदगी, अवैध शराब के 10 मामलों में, सट्टा में 7 प्रकरण मे कार्यवाही कर आरोपियों पर नकेल कस उन्होंने एक तरह से इलाके में कोयला चोरी, अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर पूरी तरह लगाम लगा दी है। इतना ही नहीं अवैध मादक द्रव्य पदार्थों विक्रेताओं के खिलाफ भी उनके सघन अभियान लगातार जारी है। उसी प्रकार उनके कार्यकाल में हत्या के 11 प्रकरण दर्ज हुए और फौरन ही 9 आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गए। इसी प्रकार बलात्कार व चोरी के अलग-अलग 9 मामलों में सभी आरोपी पकड़ा गए। अपहरण के 6 मामलों में सभी आरोपी फौरन गिरफ्तार हो गए। इस प्रकार पटना थाना प्रभारी आनंद सोनी की कार्यकुशलता से क्षेत्र में काफी अमन-चैन है। वहीं उनकी सहृदयता के चर्चे भी चारों ओर हैं। किसी भी सड़क दुर्घटना में फौरन पहुंचना और बिना एंबुलेंस का इंतजार किए ही पुलिस ही गाड़ी में ही घायलों को अस्पताल भेजना, गरीब पीड़ित जरूरतमंद को आर्थिक सहायता प्रदान करना। जैसे अनेकों नेक उदाहरण पटना थाना प्रभारी आनंद सोनी के हैं जो उन्हें इस अवार्ड के काबिल बनाते हैं। देवलोक के परिवार की ओर से थाना प्रभारी आनंद सोनी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ