क्राईम ब्रांच की टीम को मिली बडी सफलता, नशीली दवाईयों के साथ दो युवक गिरफ्तार

शमरोज खान
बैकुण्ठपुर/कोरिया- जिला मुख्यालय मे एक ओर जहां मेडिकल नशे के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार बंद करानें के प्रयास कर रही है तो, वहीं नशे के सौदागार लगातार जिले मे अपनी जडे फैलाए हुए है। जिला मुख्यालय मे नशे के सौदागरों द्वारा नशिली सामाग्री लानें के लिए शासकिय वाहनों तक का प्रयोग करनें से नहीं चूक रहे है। बाजार मे चर्चा के दौरान बात सामनें आई है की सिटी कोतवाली के पिछे जुनापारा मे भी मेडिकल नशे के सौदागरों के द्वारा लगातार नशे की सामाग्री शासकीय वाहन से लाखो रुपयों की रात के अंधेरे मे लाया और लेजाया जा रहा है, वहीं से जिला मुख्यालय के आसपास नशिली दवाओं को पहुंचा कर युवाओं के बिच खपाया जा रहा है। यहां तक की कोयलांचल क्षेत्र चरचा मे सुत्रो के अनुसार एक मेडिकल स्टोर मे बेधडक नशिली दवाओं का व्यापार जारी है, जबकि चरचा पुलिस व ड्रग विभाग के अफसरों को भी यह बात पता है जिसके बाद भी कार्यवाही न होना एवं मेडिकल स्टोर संचालक के द्वारा बेधडक नशिली दवाऐं बेच रहे है। वहीं एक तरफ कोरिया क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा बिते दिनों बैकुण्ठपुर मजगवां निवासी दो लोगों को स्पाजमो प्रोक्सीवन प्लस, एलप्राक्स व कोडिन युक्त सिरफ सहित रंगे हांथों चरचा थाना क्षेत्र मे धर दबोचा है जो क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा किया यह बडी कार्यवाही है।