विक्की तिवारी
बैकुण्ठपुर-जिले के प्रसिद्ध पर्यटल स्थल अमृतधारा मे बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका के सभापति, पार्षदो और अन्य लोगों के साथ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित और इस पिकनिक के बारे मे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ बिना किसी अनुमति के इस तरह का आयोजन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के मामले के रूप में सामने आया है लेकिन मामले में शिकायत सामने न आने के कारण निर्वाचन अमले ने कार्यवाही अब तक नहीं किया है। मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अमृतधारा में मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि सहित लगभग 80 लोगों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था । जिसमें खाने नाश्ते के साथ चुनाव के दौरान मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए रणनीति की तैयारी से जोड़कर इस आयोजन के संबंध में अलग अलग चर्चा पूरे क्षेत्र में व्याप्त है।वहीं भाजपा के द्वारा मनेंद्रगढ़ विधानसभा से वर्तमान विधायक को फिर से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से मनेंद्रगढ़ विधानसभा में भाजपा से टिकट के दो बडे़ दावेदार खुलकर विरोध करने के बाद से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अपने अपने पक्ष में करने की होड़ मची हुई हैं।इसके कारण आयोजित कार्यक्रम मे मनेंद्रगढ़ नगर पालिका जनप्रतिनिधि सहित सभापति जो मीडिया कर्मियों को देखते ही कैमरे से छुपने के प्रयास और वहाँ की गतिविधियां बहुत कुछ बया कर रही थीं।मामले में अलग अलग चर्चाओं मे कई तरह की बातें भी सामने आ रही हैं जो आचार संहिता के उल्लंघन का खुला मामला तक बया कर रही हैं।अब आने वाले दिनों में मामले पर शिकायत किस रूप में सामने आएगा और क्या कार्यवाही होगी इस पर सभी कि नजरे बनी हुई हैं।वहीं मामले पर कई दफा भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल के मोबाइल पर संपर्क कर उनका पक्ष जानने के लिए कई दफा कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा कॉल रिसीव ना करने के कारण उनका पक्ष नहीं मिल पाया है।