विश्व एड्स दिवस पर आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रम…

सूरजपुर- विश्व एड्स दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे नर्सिग एवं एनसीसी के छात्र सहित स्कूली छात्राओं द्वारा शहर में जागरुकता रैली निकाल कर जिला अस्पताल के सभा कक्ष में छात्र एवं छात्राओं के द्वारा भाषण, प्रश्न उत्तरी एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। एड्स कंट्रोल सोसायटी सूरजपुर के नोडल अधिकारी डाॅ0 अजय मरकाम द्वारा एड्स की लक्षण एवं रोकथाम के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। सूरजपुर जिले में अब तक एड्स के 72 मरीज मिले है जिसमे से 12 गर्भवती महिलाये सहित 5 बच्चे शामिल है आयोजित प्रतियोगिता में स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ0 रश्मि कुमार द्वारा भी एड्स की रोकथाम हेतु जानकारी प्रदान की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव  शिव प्रकाश त्रिपाठी सचिव तथा न्यायाधीश व्यवहार न्यायालय सूरजपुर  मयंक सोनी द्वारा छात्र एवं छात्राओं को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में श्री सुनिल तिवारी, श्री ओ0पी0 राजवाडे़ सहित अन्य शिक्षक गण के साथ जिला चिकित्सालय के अधिकारी/कर्मचारी, श्री उमेश कुमार गुप्ता, श्री सुरेश कुमार गुप्ता, श्री प्रवीण कुमार एवं समस्त कर्मचारी व अहाना प्रोजेक्ट के कर्मचारी उपस्थित थे।