विक्की तिवारी
बैकुण्ठपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में चुनाव को लेकर शुरू हुए आदर्श आचार संहिता जो अभी चुनाव के परिणाम आते तक संपूर्ण रूप से खत्म भी नहीं हुआ था की उसके बावजूद कोरिया जिले के अधिकारी चुनावी थकान मिटाने पिकनिक पार्टी के आयोजन कर उसमें शरीक हो रहे है।आपको बता दे कि यह पूरा मामला कोरिया जिले के पीएचई विभाग की पिकनिक पार्टी, कार्यालय को सुना छोड़ कई अधिकारी हुए पार्टी में शामिल, विभाग का है। सूत्र बताते है कि पीएचई विभाग के जिलेभर से सभी अधिकारी चुनावी थकान मिटाने आज अपने कार्यालय को सुना छोड़ पिकनिक पार्टी के आयोजन में शरीक हुए। जानकारी यह भी है कि इस पार्टी में आपत्तिजनक सामग्री का भी उपयोग पिकनिक पार्टी में उपस्थित सभी ने खुल कर लुुुत्फ उठाया तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले के बारे में मीडियाकर्मियों तक खबर पहुंचने के बाद जिले के पीएचई विभाग के अधिकारी कार्यालय की छुट्टी होने के बाद आपस में निजी तौर पर कार्यक्रम की बात दबी जुबान से स्वीकार कर रहे हैं लेकिन उपलब्ध वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि आयोजन शाम को नही बल्कि दोपहर में आयोजित होना स्पष्ट रुप से दिख रहा है। इस वीडियो में विभाग के एसडीओ कैमरे की नजर में कैद है । संपूर्ण रूप से अपने कार्य को ना कर अपने कार्यस्थल से नदारद हो कर जिले के ही सेंधा ग्राम स्थित पीएचई रेस्ट हाउस में बैखोफ जश्न मनाना, इनके मंसूबो को दर्शाता हैं। बताया यह भी जा रहा है कि उनके इस जश्न में सरगुजा संभाग अंबिकापुर के बड़े अधिकारी भी सम्मिलित हुए। आज के इस पार्टी आयोजन के दौरान हमनें जिला कार्यालय का भी दौरा किया था। हमनें कार्यालय में एक महिला अधिकारी और कम्युटर ऑपरेटर के अलावा वहाँ कोई नही दिखा। अधिकारियों के कमरे खाली पड़े हुए थे।