डॉक्टरों की 5 दिनों से चल रही हड़ताल के बाद आज से एमरजेंसी सेवा भी बंद…. जिला अस्पताल की व्यवस्था चरमराई…

राजेश सोनी

सूरजपुर–सूरजपुर जिले के डॉक्टरों की पाँच दिनों से चल रही हड़ताल के बाद आज से एमरजेंसी सेवा भी बंद कर दी है|डॉक्टरों के इस कदम से जिला अस्पताल स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है यहां आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|दरअसल डॉक्टर वर्तमान में लागू की गई दो पाली में OPD का विरोध कर रहे हैं इनका कहना है अभी हम एक पाली में अपनी सेवाएं दे रहे थे जिससे हम अपनी निजी जीवन भी व्यतीत कर पा रहे हैं लेकिन OPD दो पाली में लागू करने के बाद हमारा पूरा समय आने जाने और अस्पताल में ही बीत जा रहा है,इस नई व्यवस्था से निजी जीवन प्रभावित हो रहा है,आपको बता दे वर्तमान में एक पाली 9 बजे से 3 बजे तक OPD संचालित हो रहा था लेकिन अब शाम को भी एक घंटा OPD शुरू रखने का आदेश दे दिया गया है जो की नए साल से लागू भी हो गया है, आज से पहले जिले के डॉक्टरों ने सिर्फ OPD बन्द कर अपना आंदोलन कर रहे थे लेकिन आज से सभी एमरजेंसी ईव भी ठप्प कर दिया लिहाजा जिला अस्पताल समेत पूरे जिले में मरीजों को काफी परेशानी हो रहा है,हालांकि जिला अस्पताल में 2 चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गई है जो समान्य मरीजो का उपचार कर रहे हैं लेकिन वार्डो के सैकड़ों मरीजो का जिम्मा और भार वार्ड नर्सो पर आ गया गया है, जानकारी ये भी आ रही है कि डॉक्टरों के इस कदम से जिला प्रशासन आंदोलन में शामिल डॉक्टरों के खिलाफ कड़े कदम उठाने जा रही है, जिसमे संविदा और दूसरे विकल्पों से पदस्थ डॉक्टरों की सेवा समाप्त भी कर सकती है,वहीं आंदोलन कर रहे चिकित्सक कल सूरजपुर नपा के कार्यक्रम में पहुंच रहे स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्या रखने वाले हैं,इधर स्वास्थ्य सेवा चरमराने के बाद CMHO जिले के दूसरे जगह पदस्थ चिकित्सकों की ड्यूटी तैनात कर स्वास्थ्य सेवा देने की बात कह रहे हैं|