राजेश सोनी
सूरजपुर–हड़ताली डॉक्टरों पर बड़ी देखने को मिल रही है DMF मद से पदस्थ डाक्टर रोहित पटेल MD को किया बर्खास्त कर दिया गया है to वही 4 डॉक्टरों के निलंबन की अनुशंसा भी की गई है| 6 दिनों से जिला अस्पताल के डॉक्टर हैं हड़ताल पर और कल से एमरजेंसी सेवा भी कर दिया है बंद| सूरजपुर जिले के हड़ताली डॉक्टरों ने CIDA के बैनर प्रेमनगर विधायक सविप्रा अध्यक्ष खेलसाय सिंह से मुलाकात कर डाक्टरों की पीड़ा को बताई|
दरअसल डॉक्टर वर्तमान में लागू की गई दो पाली में OPD का विरोध कर रहे हैं इनका कहना है अभी हम एक पाली में अपनी सेवाएं दे रहे थे जिससे हम अपनी निजी जीवन भी व्यतीत कर पा रहे हैं लेकिन OPD दो पाली में लागू करने के बाद हमारा पूरा समय आने जाने और अस्पताल में ही बीत जा रहा है| इस नई व्यवस्था से निजी जीवन प्रभावित हो रहा है,आपको बता दे वर्तमान में एक पाली 9 बजे से 3 बजे तक OPD संचालित हो रहा था लेकिन अब शाम को भी एक घंटा OPD शुरू रखने का आदेश दे दिया गया है जो की नए साल से लागू भी हो गया है, 18 जनवरी से जिले के डॉक्टरों ने सभी एमरजेंसी सेवा भी ठप्प कर दिया लिहाजा जिला अस्पताल समेत पूरे जिले में मरीजों को काफी परेशानी हो रहा है,हालांकि जिला अस्पताल में 2 चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गई है जो समान्य मरीजो का उपचार कर रहे हैं लेकिन वार्डो के सैकड़ों मरीजो का जिम्मा और भार वार्ड नर्सो पर आ गया गया है|