राजेश सोनी
कोरिया- कोरिया जिले में बच्चों और किशोरियों के प्रति बढ़ रहे अपराध में अंकुश लगाने व मासूम पीड़ितों की शिकायत दर्ज कराने के लिए झगराखण्ड थाने में एक आदर्श व्यवस्था कायम की गई जिसके लिए जिले के पुलिस कप्तान और थाना प्रभारी बधाई के पात्र है उक्ताशय के उदगार जिले में एकदिवसीय प्रवास पर पहुंचे यूनिसेफ प्रतिनिधि और छत्तीसगढ़ प्रमुख जॉब जकरिया द्वारा कही गई| मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स के तत्वाधान में आयोजित इस गरिमा मय आयोजन में श्री जकरिया ने बताया कि सम्पूर्ण देश मे बच्चों के अधिकारों और उनके प्रति मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स से जुड़े पत्रकार कार्य कर रहे है साथ ही जिले की पुलिस टीम भी बच्चों और किशोरियों के मित्रवत व्यवहार जो एक अनोखी व्यवस्था निर्मित कर रही है जो बधाई के पात्र है . कार्यक्रम के दौरान कोरिया पुलिस कप्तान चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि जिले के शेष 11 पुलिस स्टेशनों को बाल अनुकूल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में अभिनव छात्र पुलिस कैडेट कार्यक्रम जल्द ही शुरू किया जाएगा। पुलिस स्कूलों का दौरा करेगी और बच्चों के साथ बातचीत करेगी और उनकी शिकायतों को सुनेगी। कार्यों और भूमिकाओं के बारे में जानने के लिए बच्चे पुलिस स्टेशन भी जाएंगे।
एमसीसीआर के प्रदेश समन्वयक शेम बंडी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही सराहनीय है . बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के नियंत्रण में चाईल्ड फ्रेंडली थाना झगराखण्ड थाना एक मिल का पत्थर साबित होगा .जहां बच्चों और किशोरियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर त्वरित रूप से न केवल अपराध पंजीबद्ध होगा अपितु निवारण भी हो सकेगा| झगराखंड पुलिस स्टेशन के एसएचओ विजय सिंह ने बताया कि इस पहल से हमें महिलाओं और बच्चों का स्वागत करने में मदद मिली। हम महिलाओं और बच्चों की शिकायतों के समाधान के लिए पुलिस स्टेशन और हमारे कर्मचारियों को ग्रहणशील और संवेदनशील बनाने में सक्षम थे। कार्यक्रम में मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार राजेश सोनी,रंजीत सिंह,डी सी बघेल,अशोक कुजूर,अशोक सिंह,जूही खातून,सत्येन्द्र सोनी,सुभाष गुप्ता,श्रीपद राय,धीरू शिवहरे सहित MCCR के पत्रकार व समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहे|