देवलोक की वाणी….मेहनत करे हम और मलाई खाये भाजपाई…..

उपेन्द्र दुबे, वरिष्ठ पत्रकार
सूरजपुर. वाह साहब…. वाह…! जी तोड़ मेहनत कर कुर्सी में बैठाए हम और मलाई खाये भाजपाई,मेहनतकश कांग्रेस कार्यकर्ताओं को छांछ भी नसीब नही ………..! यह बात कांग्रेस के उन कार्यकर्ताओं के है जो अपने आला नेताओ से भारी खफा है. खफा होने की वजह खुद की उपेक्षा और किसी फोरम में कोई सुनवाई न होने को लेकर है. ऐसे खफा कार्यकर्ताओ का गुस्सा मंगलवार को उस समय फुट पड़ा जब मौका पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम के दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर नेताओ के सम्मान समारोह का था. बताया जाता है कि सर्किट हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर कांग्रेस के एक पदाधिकारी समेत मौजूद कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के नेताओ को खूब खरी खोटी सुनाई. यूं तो कांग्रेस जबसे सरकार में है तभी से आपसी खींचतान जबरदस्त चल रही है. यहां तक कि जिले को नेतृत्व विहीन मान कर नाराजगी सामने आती रही है. कार्यकर्ताओं का मानना है कि कोई ऐसा नही है जिससे वे अपना दर्द साझा कर सके.अधिकारियों पर भी मनमानी का आरोप लगाते रहे है. इन सब के बीच मंगलवार का जो मामला सामने आया उसमे बताया जा रहा है कि राशन दुकान व रेडी टू इट का मामला प्रमुख था.कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कांग्रेस के कुछ जिम्मेदार लोग अपनो की उपेक्षा कर चरण चुंबन करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को रेडी टू इट व राशन दुकान का संचालन दिला कर उपकृत कर रहे है.जबकि वही भाजपाई रेडी टू इट वितरण में गड़बड़ी कर सरकार की छवि धूमिल कर रहे है.इसे लेकर कार्यकर्ता इतने नाराज थे कि जिम्मेदारों को जबाव देते नही बन रहा था.बात अम्बिकापुर के बड़े नेताओं तक भी पहुँची तो वे हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया और यह भरोसा भी दिया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को उपकृत करने के मामले की जांच होगी ,यह बात भी सामने आई कि पिछले दिनों रामानुजनगर क्षेत्र से भी ऐसी शिकायतें स्वास्थ्य मंत्री से तक की गई थी। इस दौरान इससे जुड़े एक अधिकारी की भी फोन पर खिंचाई करते हुए उनकी शिकायत रायपुर तक की गई और कार्रवाई की मांग कर डाली।बात यही नही रुकी शहर अध्यक्ष तो कार्यकर्ताओं के पक्ष में खड़े होते हुए इस्तीफे की बात करने लगे। हालांकि जैसे तैसे मामला शांत कराया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाडे, विधायक पारस नाथ राजवाडे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाडे सहित तमाम वरिष्ठजन मौजूद थे और वे इस कदर कार्यकर्ताओ को गुस्से में देख हक्का बक्का थे.
सब ठीक हो जाएगा
जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाडे ने कहा कि रेडी टू इट का मामला सामने आया था जिसे लेकर कार्यकर्ताओ की कुछ नाराजगी थी,पर ऐसा कुछ नही हुआ जो बहुत गम्भीर मामला जैसा है। यह आपस का मामला है सब बैठ कर ठीक कर लेंगे।