नशे मे रक्षक बने भक्षक…आरक्षक के भाई को बेदम पिटना आरक्षक को पडा भारी…आरक्षक ने किया आरक्षक की पिटाई…पिडित परिवार के पुरे सदस्यो को बनाया आरोपी…

राजेश सोनी

सूरजपुर. जिनके कंधो पर जिले के लोगो की सुरक्षा की जिम्मेदारी है अगर वे ही रक्षक की जगह भक्षक बन जाए तो उस जिले की कानून व्यव्स्था का आलम कैसा होगा यह समझा जा सकता है इन दिनों अपने आप को अधिकारियों के सामने बेहतर साबित करने के लिए जिले के थाना व चैकी की पुलिस में होड़ सी मची हुई है जिसके कारण वे इतने बेलगाम हो गए है कि कानुन व्यवस्था को तार-तार करने में भी पीछे नहीं है. तरह तरह के फर्जी अपराध, मारपीट, भ्रष्टाचार सहित तमाम आरोपो का पुलिस पर तमगा लग रहा है. आखिर सब्र की भी कोई सीमा होती है पुलिस के द्वारा किये जा रहे अनैतिक कार्यवाही से अब लोगो मे आक्रोश पनपने लगा है अगर वक्त रहते सुधार नही हुआ तो आने वाले समय में स्थिति गंभीर हो जाये तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है. जिसका आज छोटा सा नजारा बसदेई चैक में देखने को मिला. अपने छोटे भाई को गांजा के फर्जी प्ररकण बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट करने की घटना से तमतमाये आरक्षक ने आरक्षक की जुते चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. पिटाई चैकी से चंद कदम की दुरी पर हुई और मार खाये आरक्षको को ग्रामीणो ने सकुशल थाना भेज दिया. बसदेई पुलिस ने इसे जानलेवा हमला बता कर मामले में चार आरोपी बनाते हुये धारा 307, 186, 353, 342, 294, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि दो को फरार बता रहे है.
अजब गजब की पुलिस की कार्यवाही

पुरा मामला 17 दिसंबर रात का है जहा पर बसदेई क्षेत्र के सुंदरपुर निवासी कामता प्रसाद वैष्वण के घर विशेष पुलिस के 8-10 जवान नशे में पहुचे और घर के महिला पुरुषो को आतंकित करते हुये जमकर अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए मधुसुदन को बिजली के पोल में बांधकर जमकर मारते पिटते रहे इससे भी जी नही भरा तो घर के कामता प्रसाद, उदल, मोदी सहित अन्य को जान से मारने की धमकी देकर उत्पात मचाते रहे। यहा तक की जुता पहनकर घर के पुजन कक्ष में गांजा रखने की बात बोलकर घुस गये। जिस पर घर की महिलाओ ने आपत्ति जताने पर पुलिस ने तांडव कर घर के कामता प्रसाद वैष्वण उसके दो पुत्र उदल प्रसाद, मधुसुदन सहित अन्य परिजनो को बुलोरो वाहन में बैठाकर ले गये. रात भर पुलिस अपने साथ घुमाती रही तो वही दुसरे दिन परिजन बसदेई चैकी पहुचकर पतासाजी करती रही, देर शाम उन्हे पता चलता है कि भटगांव थाने में 2 किलो 900 ग्राम गांजा का प्रकरण बनाया गया है.
सवालो में कार्यवाही
पुरे मामले में पुलिस ने अपना बचाव करते हुये बताया कि 18 दिसंबर को देर रात गांजा परिवहन की सूचना पर भटगांव थाना प्रभारी की टीम के भटगांव क्षेत्र में घेराबंदी लगाकर एक बोलेरो को रोकवाया जिसमें अपराधी सवार थे जिसमें से कुछ लोग फरार हो गए, पुलिस ने 3 आरोपी मधुसुदन दास वैष्णव, कामता प्रसाद वैष्णव व उदल प्रसाद वैष्णव को पकड़ा जिनके पास से 2 किलो 900 ग्राम गांजा के साथ बोलेरो वाहन जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है.
पहले भी दिया था धमकी
हमेशा विवादो में रहने वाली बसदेई पुलिस की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में भारी नाराजगी व्याप्त है. चैकी में पदस्थ आरक्षकों ने पहले ही बता दिया था की मेरे चक्कर में फसे नही हो, जल्दी ही फसा दुगां. यह पिडित के परिजनो ने बताया कि चैकी का एक दो आरक्षक हमलोगो से पहले से ही विवाद रखता था और उसने घमकी भी दिया था, जिसका बदला उसने ले ही लिया. गौरतलब है कि इन दिनो विभाग में फसने फसाने की ओड लगी हुये है ग्रामीणों मे अपराधियों से भय नही है अलबत्ता पुलिस से ज्यादा भयभीत है.
जांच के लिए बनाई है टीम

इस पुरे मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपो की जांच के लिये टीम बनाई गई है सभी पहलुओ को बारिकी से देखा जायेगा निष्पक्ष कार्यवाही की जायेगी-भावना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक