कोरिया-कोरियो जिले के चरचा कालरी मे पति ने पत्नी का गला घोटकर कर दी हत्या,दरअसल चरचा कालरी के क्वाटर नम्बर 1100 जो कई दिनो से बंद था आज उसमे से अजीब सी दुर्गध आने पर पडोसियो ने इसकी जानकारी चरचा पुलिस को दिया,मौके पर पहुची पुलिस की टीम ने क्वाटर खोला तो उसमे महिला का मृत शव मिला,जबकि उसका पति कई दिनो से नदारद था,पुलिस ने संदेह के आधार पर महिला के पति अजीत को थाने ले जाकर जांच पडताल कर रही है,तो वही अंदाजा लगाया जा रहा है कि पति ने ही महिला का गलाघोट कर उसे मौत की नींद सुला दिया होगा,फिलहाल मृतक के क्वाटर को सील कर दिया गया है!