सावन के आखरी सोमवार को जलेस्वरनाथ में लगा,,?

सूरजपुर प्रतापपुर सावन के आखरी सोमवार के दिन भक्तों का जनसैलाब उमड़ा बाबा जलेश्वर नाथ शिवपुर धाम में आज हजारों की संख्या में भक्तों ने कावर यात्रा करते हुए बेलपत्र नारियल अगरबत्ती से बाबा जलेश्वर नाथ का पूजन किया वही आज सावन सोमवारी के अंतिम दिन भक्तों का इतना विशाल अपार जनसमूह उमड़ा कि देखते ही देखते पूरा नगर हर हर महादेव के गूंज से भक्ति में हो गया ज्ञात हो कि बाबा जलेश्वर नाथ शिवपुर धाम क्षेत्र का दार्शनिक स्थल सहित अविरल जलधारा में बाबा जलेश्वर नाथ का परिक्रमा करते हुए प्राकृतिक सौंदर्य और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है वही स्वयं प्रकाश स्वयं शंभू बाबा जलेश्वर नाथ को अर्धनारेश्वर शिवलिंग शिव एवं शक्ति का रूप माना जाता है तथा शिवपुर धाम में छत्तीसगढ़ सहित सीमावर्ती क्षेत्र उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड शहीद सरगुजा अंचल के कोने-कोने से लोग बाबा का दर्शन करने के लिए आते हैं वही शंकर घाट कैलाश गुफा सारासोर बाकी नदी तक सभी भक्तगण हजारों की संख्या में बोल बम के नारा के साथ कांवर यात्रा कर भोलेनाथ से सुख संपत्ति मांगते हैं हजारों वर्षों से आस्था का केंद्र बना हुआ शिवपुर धाम में पूरा एक महीना मेले जैसा माहौल होता है वही भक्तों के द्वारा लगातार कांवरियो के लिए भोजन की व्यवस्था भक्तों के द्वारा किया जाता है तथा आज विशेष रूप से सावन सोमवारी पर तायल हीरो के संचालक अजित  बहादुर तायल सचिन तायल एवम आकाश गंगा से आनंद मित्तल अनिल मित्तल मुकेश मित्तल अमित मित्तल अंकित मित्तल सुभम मित्तल सुरेश सिंघल आशीष सिंघल अमित सिंघल मनीष सिंघल अंकुर सिंघल प्रेमपाल बंसल अन्य  लोगो द्वारा अग्रसेन चौक के पास भंडारे का भी भव्य आयोजन किया गया था जिसमें भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आसपास के बच्चों मैं भी भी काफी उत्साह देखने को मिला वही आज जयकारों की गूंज से पूरा नगर भक्तिमय हो गया वही कई लोगो द्वारा शिवपुर में आज किया गया था भंडारे का आयोजन


101 किलो की कावर लोगो के लिए रही आकर्षण का केंद्र
  नगर में बजरंग दल के लोगो द्वारा 101किलो की कावर लेकर नगर में आने की जानकारी जैसे लोगो को मिली  वैसे ही नगर के लोगो ने प्रतापपुर से शिवपुर 5 किलोमीटर की दूरी में पूरे रास्ते भर लोगो द्वारा विशेष इंतजाम के साथ शिवपुर तक पहुँचाया गया शिवपुर में आज पहली बार बजरंग दल द्वारा 101 किलो की कावर का जलाभिषेक किया

लगभग 5000, कांवरियो ने किया जलाभिषेक आज सावन के आखरी सोमवार को संकर घाट एवम सारसोर से जल भरकर शिवपुर में लगभग आज 5000 कांवरियो ने  जलाभिषेक किया वैसे तो हर दिन काँवरिया शिवपुर में जलाभिषेक करते है पर  आज सावन के  आखरी सोमवार होने के चलते आज शिवालयों में दिन भर भक्तो का ताता लगा रहा  मंदिर समिति एवं पुलिस प्रशासन ने भीड़ को दखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे

प्रतापपुर बजरंग दल की पूरे सावन मास सेवा समर्पण देख कर नगर के प्रतिष्ठित व्यसायी तायल हीरो के संचालक अजित बहादुर तायल एवम तायल परिवार ने सभी बजरंग दल के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया है अजित बहादुर तायल ने बताया कि  15 वर्षो से काँवरियो की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है भोले बाबा इसी तरह आगे सेवा का मौका देते रहे आगे और वृहद रूप में भंडारे का आयोजन किया जाएगा संदीप रजक विक्रम नामदेव अंकेश तिवारी आयुष गोयल शिवम गोयल अनमोल शर्मा बजरंग गोयल विक्रम प्रताप सिंह निप्पू  अंकुश गुप्ता अंकित रजक अंकित जायसवाल सोनू शर्मा बिट्टू नाविक सीकू गुप्ता हर्षित अनुराग पटेल आकाश मित्तल भास्कर जायसवाल अमन मित्तल दल के अन्य लोगो सराहनीय योगदान रहा