राजेश सोनी
सूरजपुर/बैकुण्ठपुर. जिसकी फितरत ही बेमानी हो वह कभी भी ईमानदारी की दो रोटी नही खा सकता या कि जब इंसान के पास पैसा आ जाता है तो उसके पैर जमीन पर नही टिकते यह बात शहर के लोग इस समय कह रहे है, यह बात बैकुंठपुर के बिल्डर और भाजपा के तथाकथित नेता संजय अग्रवाल पर एकदम सटिक बैठती है, कम समय में गलत तरीके से ज्यादा कमाने के चक्कर में अब बिल्डर का पुलिस, जेल और न्यायालय से पीछा नही छूट रहा है, पहले भी जेल की हवा खा चुके बिल्डर को एक बार फिर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस के अनुसार बिल्डर के खिलाफ कोरिया जिले में कुल 19 मामले दर्ज हैं ताजा मामले में बिल्डर संजय अग्रवाल को अपराधिक षडयंत्र के मामले में उसके अन्य दो साथियों के साथ सुरजपुर जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त मामले की जानकारी देते हुए सुरजपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने भटगांव थाने में प्रेस कांफ्रेस कर बतलाया कि दिनांक 28 फरवरी को भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवटाली जंगल में डोमनहील चिरमिरी निवासी रोहित सिंह और उसके साथियों के द्वारा रास्ता रोककर भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह व उसके साथियों को जान से मारने की धमकी देकर राड से प्राणघातक हमला किया गया। प्रार्थी अखंड प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर थाना भटगांव में अपराध क्रमांक 1623 धारा 34 ,147 ,148 ,149 ,294,506,307 कायम कर थाना भटगांव में प्रकरण को स्व विवेचना में लिया और हालात पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू को अवगत कराया गया। विवेचना के दौरान गंभीर रूप से आहत अमन प्रताप सिंह के कथन कार्यपालिक मजिस्टेªट से कराया गया तथा आहत अमन प्रताप सिंह के मृत्यु कालिक कथन के आधार पर अपराधिक षडयंत्र स्पष्ट होने पर प्रकरण में धारा 115,120 बी जोड़ा गया,जिसमें संजय अग्रवाल बैकुंठपुर व चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा निवासी गोदरीपारा चिरमिरी के द्वारा अपराधिक षडयंत्र कर रोहित व उसके साथियों को भेजकर घात लगाकर पीड़ितो के ऊपर हत्या करने के नियत से हमला करना पाया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था,जिनके निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक सुरजपुर रामकृष्ण साहू द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के नेतृत्व में एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह ढिल्लो,एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी,एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के साथ टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु लगाया गया। टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर आरोपी संजय अग्रवाल पिता मंहगीलाल अग्रवाल निवासी बैकुंठपुर चंदन शर्मा उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा पिता रामसिंह शर्मा निवासी गोदरीपारा चिरमिरी आफताब खान उर्फ गोलू पिता इस्लाम खान निवासी पोड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपियों की पता तलाश हेतु टीम द्वारा पतासाजी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय अग्रवाल एक आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्व कोरिया तथा मनेंद्रगढ के विभिन्न थानों में डकैती, अपहरण, बलवा, मारपीट, धोखाधड़ी, कूटरचना के कुल 19 आपराधिक प्रकरण एवं सूरजपुर जिला के थाना चंदौरा में 2 अपराध धारा 379,407,408,120 बी में दर्ज है,जिसकी कार्यवाही की जा रही है। आरोपी चंदन शर्मा भी आदतन अपराधी है जिसके विरूद्व जिला कोरिया तथा मनेंद्रगढ के विभिन्न थानों में मारपीट,बलवा,हत्या का प्रयास सहित कुल 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज है,जो न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शरद चंदा थाना प्रभारी भटगांव, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, उप निरीक्षक सीपी तिवारी, शिवकुमार खुंटे, विमलेश सिंह, बृजेश यादव, बीएम गुप्ता, नीलांबर मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक लवकुश राजवाड़े, नंदलाल सिंह, सुमंत पांडेय, प्रधार आरक्षक संजय चैहान, आनंद सिंह, राहुल गुप्ता, हेमंत सोनवानी, आरक्षक युवराज, रोशन सिंह, प्रकाश, मनोज, संतोष, भोला शंकर, प्रहलाद पैकरा, शैलेष राजवाड़े, हेमंत सिंह एवं अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।
भाजपा का जिला कार्यसमिति सदस्य है रेत ठेकदार….
आरोपी संजय अग्रवाल का विवादो से पुराना नाता है,आए दिन सुर्खियों में बने रहना उसकी आदत में शुमार है,कुछ माह पूर्व गठित कोरिया भाजपा की जिला कार्यकारणी में संजय अग्रवाल को जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल द्वारा जिला कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है। जेल से जमानत पर रिहा एक आरोपी को पद देने और उसके द्वारा भाजयुमो नेता के ऊपर प्राणघातक हमले के षडयंत्र के आरोप में एक बार फिर गिरफ्तार किया गया है। देखने वाली बात होगी कि एक आरोपी को जिलाध्यक्ष द्वारा पार्टी में बने रहने दिया जाता है या फिर किसी प्रकार की कार्यवाही की जाएगी, हलांकि सूत्र बतला रहे हैं कि आरोपी संजय अग्रवाल पार्टी के कई कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग करता रहा है इसलिए जिलाध्यक्ष फिलहाल उसके खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही के मूड में नही है,जिससे कि पार्टी की किरकिरी हो रही है।
कांग्रेसियों से भी गहरा संबंध है बिल्डर संजय अग्रवाल का...
बिल्डर संजय अग्रवाल की कारस्तानी किसी से छिपी नही है,हर कला में माहिर संजय अग्रवाल ने भाजपा राज में प्रदेश भर में सप्लाई से लेकर अन्य कार्यो को अंजाम दिया, एक मामले की उच्च स्तरीय जांच अभी भी चल रही है,तो वहीं जमीन से जुडे़ कई विवाद भी उसके नाम है। प्रदेश में भाजपा सरकार जाने के बाद उसके द्वारा कई कांग्रेसी विधायकों एवं नेताओ से भी संबंध स्थापित किए गए, संजय अग्रवाल के सोशल मीडिया पोस्ट से भी इस बात को बल मिलता है। मनेंद्रगढ विधायक से लेकर भिलाई विधायक की तस्वीरे भी कई बार वायरल हुई हैं तो खुद कई जगह पर संजय अग्रवाल द्वारा वर्तमान सीएम से संबंध का हवाला दिया जाता रहा है। जाहिर सी बात है कि बिल्डर द्वारा फिलहाल रेत का बड़ा कारोबार किया जा रहा था,जो कि उच्च स्तरीय सेटिंग से ही संभव है। बिल्डर संजय अग्रवाल भाजपा के हैं या कांग्रेस के यह भी कुछ कहा नही जा सकता लेकिन वे मौका परस्त हैं यह कहने में कतई संकोच नही है।
गलत कार्यों को ढंकने न्यूज चैनल का सहारा…
रेत ठेकेदार और बिल्डर हर कला में माहिर बताये जाते हैं और समय -समय पर ऐसा देखा भी गया है, वर्ष 2021 में उनके खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही हुई उसके बाद भी उन्होने विवाद से रिश्ता नही छोड़ा, आए दिन कहीं न कहीं विवाद और किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने के शौकीन संजय अग्रवाल के द्वारा गलत कार्यो को भी अंजाम दिया जाता रहा है,और इसी से बचने उनके द्वारा एक कथित न्यूज चैनल में बतौर सरगुजा संभागीय ब्यूरो का काम देखा जा रहा था,एव वास्वविक पत्रकार और बनावटी पत्रकार में काफी अंतर होता है,बनावटी पत्रकार अपने गलत कार्यो को अंजाम देने के लिए ही आजकल न्यूज चैनल या किसी अन्य मीडिया के माध्यम से पत्रकार बनकर धौंस दिखा रहे हैं उन्ही में से एक संजय अग्रवाल ने भी न्यूज चैनल का सहारा लिया था।