जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 6 मार्च को…

सूरजपुर.    जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक माननीय श्रीमती रेणुका सिंह सांसद सरगुजा संसदीय क्षेत्र एवं अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय समिति की अध्यक्षता में 06 मार्च 2023 दिन सोमवार को प्रातः 11.00 बजे से कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में आयोजित की जानी है। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने बैठक में माननीय मंत्री, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सदस्यों को तथा संबंधित अधिकारियों को जानकारी के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।