आदिवासी युवक ने साइकिल से 28 राज्यों का भ्रमण कर लिया…साल भर का वक्त और 17 हजार किलोमीटर साइकिल चलाई…

धमतरी . कहते है ना की मन में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया धमतरी के आदिवासी समाज के 24 वर्षीय युवक योगेश मरकम ने. दरअसल योगेश नगरी वनांचल इलाके के छोटे से ग्राम लिखमा के रहने वाले है. जो साइकिल से ही देश के 28 राज्यों का भ्रमण कर लिया है . बीते वर्ष मार्च में “ग्रीन इंडिया,क्लीन इंडिया का उद्देश्य से साइकिल से मात्र 4 हजार लेकर घर से निकला था और पूरे देश का भ्रमण कर वापस घर लौट आया. जिसके लिये उसे साल भर का वक्त लगा और 17 हजार किलोमीटर साइकिल चलाना पड़ा. इस दौरान कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा पर योगेश पीछे नहीं हटा और आगे बढ़ता गया,जब योगेश साल भर बाद अपना क्षेत्र पहुँचा तो उनके सम्मान के लिये लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सेल्फी लेने की होड़ मच गयी. योगेश ने बताया की अब उनका अगला टारगेट साईकिल से सिंगापुर भ्रमण करने की है जिसके लिये वह तैयारी में जुट गया है.