कार में लगी भीषण आग… हादसे के बाद कार में सवार दम्पति सहित 2 बच्चे भी रहस्मय तरीके से गायब…

 कांकेर. जिले के चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम चावडी के पास एक कार पेड़ से टकराकर जल कर खाक हो गई, आश्चर्य की बात यह है कि कार में किसी के शव नहीं मिले है,लेकिन कार सवार 4 लोग रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए है, जिनका अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है. घटना बीती रात चारामा क्षेत्र के ग्राम चावड़ी की है, रात में पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक कार पेड़ टकराकर भीषण आग लग गई है, पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि आग ने कार को अपनी आगोश में ले रखा था, जैसे तैसे आग पर काबू पाया तो देखा कि कार में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था, सुबह जब पड़ताल शुरू हुई तो जानकारी मिली कि कार पखांजुर के रहने वाले एक दंपति की है, जो रायपुर से पखांजुर अपने घर वापस लौटने के लिए निकले थे, जिनकी कार चारामा के चवाडी के पास जलते हुए पाई गई है, लेकिन कार सवार परिवार के 4 सदस्य समीर सिकदार, पत्नी जया, और दो बच्चे अब रहस्मय तरीके से गायब हो गए है, जिनका अब तक कोई पता नहीं चल सका है हलाकि फोरेंसिक टीम ने भी खोजबीन तो कार से मानव शरीर के कोई अवशेष नहीं मिले है, अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार सभी चारो सदस्य गायब क्यों और कैसे हो गए..? इससे पहले भी 12 दिसम्बर 2022 को कांकेर जिले में इसी तरह का एक रहस्यमयी मामला सामने आया था,एक मे सवार चार लोग NH 30 से  रहस्यमयीलापता से लापता हो गए थे, और शव सहित कार नेशनल हाइवे के किनारे कुँए में पाई गई थी. परिवार एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने आया था वापसी के दौरान कार सहित दंपति गायब हो गए थे. अभी की ताजा मामले में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा का कहना है कि घटना बीती रात की है, कार में आग लगने की सूचना के बाद पुलिस पहुंची तो कार पूरी तरह जल चुकी थी,आसपास कोई नहीं था, पता करने पर कार पखांजूर के एक परिवार का होना पाया गया, जिन्होंने बताया कि उनके परिवार के चार सदस्य रायपुर से कांकेर रात्रि में वापस लौट रहे थे, लौटे वक्त एक बार 9 बजे परिजनों से बात हुई थी, आसपास अस्पताल व ग्रामीण इलाकों में भी पता किया जा रहा है, कार में किसी के भी जलने के अंश नहीं मिले है, लापता लोगो का अंतिम लोकेशन घटना स्थल का बता रहा है, कार सवार लोगो का मोबाइल भी कार में जला हुआ मिला है, पुलिस हर एंगल की जांच कर रही है.