आरक्षक ने ही आरक्षक की पत्नी को बनाया हवस का शिकार…FIR दर्ज हुआ गिरफ्तार…

कांकेर. थाना पखांजूर में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित महिला वही की है उसने बताया कि प्रधान आरक्षक साल भर से जबरदस्ती संबंध बना रहा था. जिसकी शिकायत पीड़िता ने पखांजुर थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी प्रधान आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी  के अनुसार दुष्कर्म का आरोपी पखांजूर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तिलकराम जैन विगत दो वर्षों से पखांजूर थाने में पदस्थ है वह थाना परिसर में बने पुलिस आवास में निवासरत है. इसी परिसर में पखांजूर अनुविभाग विभाग  के अन्य थाने में पदस्थ आरक्षक की पत्नी (पीड़िता) के साथ अप्रैल 2022 से आरोपी संबंध बना रहा था. बहरहाल पीड़िता के शिकायत पर अपने ही प्रधान आरक्षक के खिलाफ पखांजुर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है.