विकासखण्ड स्तरीय आवास चौपाल सह हितग्राहियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन…. संसदीय सचिव हुए शामिल…

सूरजपुर.   आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत विकासखण्ड स्तरीय आवास चैपाल सह हितग्राहियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम जनपद पंचायत ओडगी प्रांगण स्थित सभागार में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े की उपस्थित में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास हेतु स्वीकृति आदेश, पूर्ण आवास के हितग्राहीयों का सम्मान एवं आवास हेतु राशि जारी किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओड़गी रणवीर साय ने बताया गया कि ओड़गी जनपद में 16185 आवास निर्मित कराया जाना है। उन्होने बताया कि वर्ष 2016 से 2023 तक 7185 आवास स्वीकृत हुआ जिनमें से 4550 आवास पूर्ण हो चुके हैं तथा 2635 कार्य प्रगति पर हैं। कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 के 07 हितग्राहीयों को प्रशासकीय आदेश श्री राजवाड़े ने प्रदान किया गया। साथ  ही 138 हितग्राहीयों को हितग्राहीयों के खाते में 3450000. 00 (चैतीस लाख पचास हजार रू.) बटन दबाकर विधायक राजवाड़े ने जारी किया गया। इसके अलावा पांच हितग्राहीयों को आवास हेतु चेक प्रदान किया गया। उत्कृष्ट आवास निर्माण करने वाले पांच हितग्राहीयों को साल, श्रीफल एवं उनके आवास का फोटो देकर सम्मान किया गया। साथ ही 1510 आवास हेतु 37758000.00 (तीन करोड़ सतहत्तर लाख अन्ठावन हजार रूपये आवास हितग्राहीयों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर सुश्री लीना कोसम ने बताया गया कि हितग्राहीयों को बिना किसी के बहकावे में आये बिना शासन द्वारा प्रदत्त राशि को आवास निर्माण में लगायें। उन्होनें बताया की वित्तीय वर्ष 2016 से 2020 तक अधूरे आवास को पूर्ण करने हेतु जिल में लगभग 18 करोड़ रूपये जारी किया गया है। जो निर्माण कार्य पूर्ण होते जा रहे हैं, उन्हे तत्काल राशि प्राप्त हो रही है। वर्ष 2022-23 में जिले में 2966 आवासों को स्वीकृति आदेश जारी किया गया है तथा 2020-21 में 7000 हितग्राहीयों को प्रथम किस्त राशि 17.50 करोड़ रूपये जारी की जा रही है। विधायक ने हितग्राहीयों को समझाईस दिया गया कि सभी हितग्राही अपने राशि का उपयोग अच्छे से करें, तथा समय पर सुन्दर आवास का निर्माण करें।