पटवारी व तहसीलदार के खिलाफ किसान संघ का प्रदर्शन…SDM ने दिया 15 दिन का भरोसा तो प्रदर्शनकारी बोले 15 दिन बाद फिर यही रास्ता…

सूरजपुर. किसान संघ ने आज पटवारी व तहसीलदार के विरुद्ध तहसील कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि एसडीएम ने मौके पर पहुँच कर प्रदर्शनकारियों को यह भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है 15 दिन के अंदर कारवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। इस पर प्रदर्शनकारी ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया।इस बीच बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी।किसान संघ राजस्व विभाग में चल रहे खुले आम रिश्वत खोरी को लेकर प्रदर्शन पर उतारू है।किसान संघ का आरोप है पचिरा की महिला पटवारी बिना पैसा के कुछ करतीं नही जिससे लोगो मे रोष है।इधर इसकी शिकायत तहसीलदार से की गई तो वे उल्टे शिकायत कर्ताओ को ही नसीहत देने लगी। इससे नाराज किसान संघ ने आज दोनों को हटाने की मांग को लेकर अपने प्रस्तावित आंदोलन के तहत जैसे ही तहसील कार्यालय के सामने पहुँचे और नारेबाजी करने लगे मौके पर एसडीएम रवि सिंह पँहुचे और संघ के लोगो से बात कर भरोसा दिलाया कि जांच के उपरांत सम्बन्धितों पर 15 दिवस के अंदर कार्रवाई की जाएगी। इस पर किसान संघ ने अपना आंदोलन वापस ले लिया और कहा कि 15 दिन के अंदर कार्रवाई नही हुई तो फिर से यही रास्ता अपनाएंगे। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री श्री मति शांति सिंह सहित भाजपा नेता सन्त सिंह,मनोज पांडेय,यशवंत सिंह,सरोज साहू,अंवति नेताम,अनिता गुप्ता,बबिता राजवाड़े,आशा मिश्र,प्रेमता साहू,केदार राजवाड़े, कर्मचन्द, संपत,त्रिभुवन राजवाड़े, शुभम,हरनारायण, तीरथ व मनीष कुर्रे आदि शामिल थे।