देवलोक news होली स्पेशल… नेताओ ने बदले स्वरूप…महिला दिवस पर महिला स्वरूप किया धारण…

 राजेश सोनी

सूरजपुर. सूर्य देव की अनन्त कृपा,होली की रंग से सराबोर शहर के नेताओ के रंग बदल गए है.महिला दिवस व महिला सशक्तिकरण से प्रेरित यहाँ के गणमान्यों ने महिलाओं के सम्मान में नारी स्वरूप में अवतरित हुए देखे गए. होलिका के संध्या में पांडेय लैब के सामने लगे फ्लैक्सी ने शहर के आम जनों का ध्यान खींचा. फ्लैक्स को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही. कोई नेताओ का महिला स्वरूप बताकर महिलाओं का सम्मान की बात कर रहा, तो कई ऐसे है जो फ्लैक्सी में लगे सम्मनितो को बधाईया देने में लगे है. कुछ ने जिले में पदस्थ महिला कलेक्टर,जिला पंचायत अधिकारी,सत्ता दल के अध्यक्ष महिला होने का सम्मान की बात करते हुए, महिला एसपी की पदस्थापना करने की मांग ही है. कलमवीरो ने गहन अध्ययन कर कुछ लोगो से बात की तो कुछ ने इस फ्लैक्सी में अपना फोटो न होने पर अन्न जल त्याग दिया है तो वही कुछ लोगो का रोते रोते बुरा हाल हो गया. फ्लैक्सी में लगे चेहरों से भारी गर्मी देखी जा रही है रात में हुए बारिश की पानी गायब हो गए है. फिलहाल सम्मानितों का कई चेहरे स्पष्ट नजर आ रहे जिसमे नोशद जी कयामत दिख रहे है जिससे मजनुओं की भीड़ फ्लैक्सी के सामने बड़ी संख्या में आसानी से देखे जा रहे है. चांद सा चेहरा के साथ वरिष्ठ पत्रकार ओमकार पांडेय जी नारी स्वरूप धारण कर हर पल शर्माते हुए दिख रहे, दिलशाद अहमद की दिलकश अदा से शहर गुलजार हो गया. अश्वनी सिंह की रूप केश ने मनचलों की हवा निकाल दी, नरेश जी कातिल लुक ने लहूलुहान कर दिया, पंकज तिवारी जी के क्या कहने उनके इस अवतार ने सभी को हैरान कर दिया है. बहरहाल नगर में लगे होली की रंग में लगे इस फ्लैक्सी की, हवा, पानी, नीचे ऊपर सहित चारो दिशाओं में तारीफ हो रही है.