पैसे व शराब के नशे में धुत लोगों ने गलत रिपोर्ट ना बनाने वाले डॉक्टर को पीटा० शहर के कुछ लोगों ने अपनी मर्यादा को लांघ इलाज कर रहे डॉक्टर को पीट दिया० *स्वास्थ्य विभाग के नाराजगी के बाद पुलिस ने मामला किया पंजीबद्ध० एक ही दिन में पैसे के नशे में चूर लोगों ने दो जगह दी मारपीट की घटना को अंजाम० *पहले ग्रामीणों से की मारपीट फिर अस्पताल में डॉक्टर से किया मारपीट० दो अलग-अलग मामले में अपराध व पंजीबद्ध आरोपियों को जल्द पकड़ने की उठने लगी मांग०
राजेश सोनी
सूरजपुर. रंगों के त्योहार होली में जहां भाईचारा कायम होना चाहिए वहां पर मारपीट का मामला सामने आया, दो पक्षों में मारपीट हुई मारपीट बाद थाने पहुंचे जहां से मारपीट में गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया, वहां पर भी इलाज करते डॉक्टर पर पैसे व शराब के नशे में धुत लोगों ने डॉक्टर से ही गाली गलौज कर उनसे मारपीट कर दी जो निंदनीय मुद्दा रहा, जहां डॉक्टर इतने बड़े त्यौहार में भी घर छोड़कर लोगों के स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए के लिए अस्पताल में मौजूद रहे उनके साथ जो घटना घटी उसकी निंदा पूरे शहर में हो रही है लोगों का कहना है कि यह घटना शर्मसार करने वाली है ऐसे लोगों पर कार्यवाही जरूरी है। सूत्रों की माने तो शहर के कुछ पैसे वाले व्यवसाय परिवार के लड़कों ने मारपीट की और मारपीट के बाद जब इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे तो वहां पर भी उनके सर पर पैसे व शराब का भूत इस कदर चढ़ा था कि वह इलाज कर रहे डॉक्टर से ही गाली गलौज कर मारपीट कर ली जिसके बाद मामला काफी बड़ा हो गया और डॉक्टरों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए विरोध पर आ बैठे, जहां गंभीर लोगों का इलाज होना था वहां पर उनका इलाज भी बाधित हो गया और डॉक्टर भी अपने आप को अपमानित महसूस करने लगे, जिस डॉक्टर को मारा गया वह अपने साथ हुई घटना को मीडिया को बताते समय भावुक हो गए और रोने लगे, यह पल भी काफी दुखद क्योंकि जहां अपने घर परिवार को छोड़ त्यौहार के दिन हुए लोगों को इलाज करने के लिए अस्पताल में खड़े थे और उनके साथ ऐसी घटना हो जाएगी इस बात का उन्हें भी तनिक भी उम्मीद नहीं था पर यह घटना उनके साथ घटी जिसे लेकर वह काफी आहत हुए और अपमानित महसूस कर रहे हैं।
प्रथम एफआईआर के अनुसार…
पुलिस अनिता विश्वकर्मा ग्राम पर्री निवासी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया, जिसमे पीड़िता ने कहा की होली के दिन में करीब 03/30 बजे मेरा लडका प्रदीप विश्वकर्मा गुडडा के घर के पास एक मोटर सायकल वाले को धीरे चलाने हेतु बोला उसी बात पर प्रवीण गोयल, देव गुप्ता का भाई आशिष कलेक्शन वाला व अन्य लोग गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किये है, उसी समय एक लडका मोटर सायकल को तेज चलाते आ रहा था तो उसे बोला कि मोटर सायकल धीरे चलाओं तो वह लडका मेरे लडके को गंदी गंदी गाली गलौज कर मारपीट करने के बाद अपने साथियों को झगडा करने राजिन्द्रर के गोदाम में लेने गया वहाँ से अपने साथियों प्रवीण गोयल व देव गुप्ता का भाई आशिष कलेक्शन वाला एवं अन्य लोगो को लेकर आया तथा मेरे लडके को गाडी धीरे चलाने की बात को लेकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का व डण्डा से मारपीट करने लगे, तो गीता देवांगन बाहर तरफ से आ रही थी जो बीच बचाव करने लगी तो उसी भी मारपीट किये है उनके द्वारा मारपीट करने से मेरे लडके प्रदीप विश्श्वर्मा के सिर, गर्दन, चेहरा, पेट दोनों हाथ, पीट में चोट लगा है जिसके कारण से मुह एवं नाक से खून निकलने लगा था तब मेरे पति लडके को सूरजपुर अस्पताल में ईलाज हेतु ले गये है। मारपीट करते हुए घटना को अजय देवागंन, सत्यम राजवाडे, सूरज राजवाडे, गौरव कुशवाहा, गीता देवांगन एवं मीना विश्वकर्मा लोग देखे सुने है।
दूसरी एफआईआर के अनुसार…
होली की शाम को जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर की पिटाई का मामला सामने आया है जिससे स्वास्थ महकमा की नाराजगी पूरे उफान में है पुलिस ने सौरभ जिन्दिया, नीरज जिन्दिया एवं अन्य के खिलाफ धारा 186-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 353-IPC, 506-IPC, 3-1(R-S)-SCH के तहत अपराध दर्ज किया है, पूरी घटना इस तरह है जिला अस्पताल में आपातकाल ड्यूटी में पदस्थ डां. अनिस कुमार किसी का ईलाज किया जा रहा था इसी दौरान सौरभ जिन्दिया, नीरज जिन्दिया निवासी नेहरू चौक रोड सूरजपुर एवं अन्य व्यक्ति शराब के नशे में आपातकालीन कक्ष में आये और उनपर दबाव डाला जा रहा था जब उन्होंने समझाईश दी तो मरीज की ओ.पी.डी. पर्ची को छीन कर सौरभ जिंदिया, नीरज जिन्दिया के साथ लोगो ने मां बहन की गाली गलौज करते मुझे जाति सूचक अपशब्द कहकर मारपीट किया गया जिससे उनका कपड़ा फट गया. अस्पताल स्टफ के द्वारा उन्हें बचाया गया।
आग बबूला हुए स्वास्थ अमला..
अस्पताल के डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना से स्वास्थ्य अमला में भारी नाराजगी है अस्पताल में भीड़ लग गई. बड़ी संख्या में स्वास्थ्य अमला कोतवाली पहुचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई. जल्द गिरफ्तारी नही होने की सूरत में आज काली पट्टी लगाकर काम किये.
.