दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से भड़के ग्रामीण…पहुंचे एसपी कार्यालय…20 दिन बाद भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई…

बेमेतरा. कानून को कानून के रक्षक किस तरह पंगु बना दिए यह इस घटना से जग जाहिर है मामला बेमेतरा जिला के चंदनु थाना क्षेत्र का है। पीड़िता युवती के बच्चा जन्म देने के 20 दिनों बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज अपनी नवजात बेटी को लिए पीड़िता ग्रामीणों के साथ पुलिस एसपी कार्यालय के कर पहुची. पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला को ज्ञापन सौंपकर पीड़िता व्यथा बताई और आरोपी के तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। ग्रामीणों ने बताया की आरोपी पैसे का प्रलोभन देकर प्रकरण खत्म करना चाह रहा था, इसलिए पीड़िता के परिवार जनों को लाखों रुपए का प्रलोभन दिया गया । लेकिन पीड़िता के परिवार जन अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। पीड़िता को स्वीकार करने की बात आरोपी के द्वारा नहीं माने जाने पर चंदनू चौकी में अपराध दर्ज कराया गया था। विवाहित होने के बावजूद गांव की युवती को शादी का प्रलोभन देकर गर्भवती करने और बच्चा जन्म होने के बाद उसे स्वीकार नहीं करने के कृत्य से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। बड़ी संख्या में ग्रामीण आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे । ग्रामीणों ने बताया कि लगातार जानकारी दिए जाने के बावजूद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही थी । आरोपी को कई बार नवागढ़ में देखा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में हो रही लेटलतीफी से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं ।

युवती आरोपी की किराना दुकान में करती थी काम…..

पीड़िता आरोपी देवीलाल साहू के किराने की दुकान में पिछले 3 वर्ष से काम कर रही थी । इस दौरान एक वर्ष पहले जब देवीलाल के घर पर कोई नहीं था, तब सामान लेने के बहाने पीड़िता को अंदर कमरे में बुलाया और वहां उसे उसकी इच्छा के विरूद्ध दुष्कर्म किया । आरोपी ने घटना की जानकारी किसी को देने पर परिवार सहित जान से मरवा देने की धमकी दी। आरोपी ने पीड़िता से कहा कि विवाह को सालो बीत चुके हैं, बावजूद मेरी कोई संतान नही है। इसलिए मैं तुमसे विवाह करूंगा। पुरे मामले की शिकायत पर अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी गांव से हुआ फरार हो गया ।